
Stylish Velvet Blouse Design: करवा चौथ पर हर सुहागन महिला ये चाहती है कि वो सबसे अलग और रॉयल दिखे। करवा चौथ के अवसर पर लाल साड़ी का खास महत्व होता है, यह सुहागन की पहचान होती है, जिसे ज्यादातर महिलाएं व्रत वाले दिन पहनती हैं। ऐसे में अगर आप भी इस दिन लाल साड़ी पहनने वाली हैं, तो आज हम आपके लिए साड़ी की रनिंग ब्लाउज से कुछ हटके और खूबसूरत वेलवेट ब्लाउज के डिजाइन लाएं हैं। ब्लाउज के ये डिजाइन साड़ी और आपके पूरे लुक को रॉयल और स्टाइलिश अंदाज देगा। तो चलिए देखते हैं, ब्लाउज के मॉर्डन और फैंसी डिजाइन जो बढ़ाएगी साड़ी और आपकी शान।
लाल साड़ी के लिए मॉर्डन और ग्लैमरस लुक में ब्लाउज देख रही हैं, तो इस तरह के हॉल्टर नेक लाइन वाली वेलवेट ब्लाउज बहुत शानदार रहेगी। इसके फ्रंट में की-होल कट इसे स्टाइलिश और मॉडर्न लुक दे रहा है, साथ ही इसका कट स्लीव आपको मॉडर्न और फैंसी स्टाइल देगा।
इसे भी पढ़ें- न फिटिंग की टेंशन और न ही एक्सट्रा खर्चा, 66% से 82% तक की छूट में खरीदें 3 फैंसी ब्लाउज डिजाइन
वी-नेकलाइन में ब्लाउज आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। इस तरह के डिजाइन लुक को स्लिम और लंबा दिखाते हैं। लाल साड़ी के साथ मरून या फिर रेड कलर में इस तरह कट स्लीव या फिर फुल स्लीव वाली वी-नेकलाइन ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपके ओवरऑल लुक को डिफाइन केरगा।
स्वीटहार्ट नेकलाइन में ब्लाउज की ये खूबसूरत डिजाइन आपको साड़ी के साथ फेमिनिन और ग्रेसफुल लुक देगा। वेलवेट फैब्रिक में आने वाली इस ब्लाउज में कट दाना, स्टोन, जरी और बुटा वर्क किया गया है। पहली करवा चौथ है और मॉडर्न लुक चाहिए, तो इस तरह के डिजाइन को ले सकती हैं। आप इसके साथ चोकर नेकलेस जरूर पहनें, जो बढ़ाएगी आपकी खूबसूरती।
इसे भी पढ़ें- Sleeveless Blouse Designs: 90% लेडीज के वार्डरोब में जरूरी ये 7 स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन
अगर आपके एरिया में ठंड ज्यादा पड़ती है, लेकिन आपको करवा चौथ में साड़ी के साथ स्वेटर या शॉल नहीं पहनना है तो ये ब्लाउज परफेक्ट है। फुल स्लीव में डीप नेकलाइन के साथ ये वेलवेट ब्लाउज आपको खूबसूरती के साथ-साथ ठंड से भी बचाएगी। सिंपल से लेकर हैवी वर्क वाले तक की साड़ी के साथ आप इस तरह के ब्लाउज को पहन सकती हैं।