Backless Blouse Designs: करवा चौथ पर नई नवेली दुल्हन के लिए 7 बैकलेस ब्लाउज डिजाइंस

Published : Oct 03, 2025, 01:22 PM IST
Backlace Blouse Designs

सार

Backlace Blouse Designs: अगर आप भी पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने जा रही हैं और सुंदर बैकलेस ब्लाउज डिजाइंस की तलाश में हैं, तो यहां कुछ डिजाइंस दिखा रहे हैं। जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Backlace Blouse Designs For Karva Chauth: करवा चौथ पर सुहागन महिलाएं ऐसे तैयार होना चाहती हैं कि उनके जैसा कोई और न दिखे। नई साड़ी के साथ वे यूनिक ब्लाउज डिजाइन की तलाश में इधर-उधर भटकती हैं। लेकिन हम यहां आपके लिए 5 ऐसे बैकलेस ब्लाउज डिजाइंस लाए हैं, जिनमें से आप अपने लिए परफेक्ट डिजाइन चुन सकती हैं। बैकलेस ब्लाउज डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में हैं। तो चलिए, देखते हैं खूबसूरत बैकलेस ब्लाउज डिजाइंस, जो पारंपरिकता और मॉडर्न स्टाइल का शानदार मेल पेश करते हैं।

राउंड शेप एंड उल्टा यू शेप डोरी ब्लाउज डिजाइंस

यहां पर ब्लाउज के दो डिजाइंस दिखाए गये हैं। दोनों ही काफी यूनिक हैं। पहली डिजाइन में आप राउंड शेप में बैकलेस ब्लाउज बनाया गया है और डोरी को नीचे लगाया गया है। वहीं दूसरे में उल्टा यू शेप के साथ डोरी को जोड़ा गया है। नई नवेली दुल्हन पर ये दोनों डिजाइंस परफेक्ट लगेंगे।

मॉडर्न कट बैकलेस ब्लाउज

इन तीनों बैकलेस ब्लाउज डिजाइंस में हर एक का अलग स्टाइल और अट्रैक्शन है। ओलिव-ग्रीन कलर ब्लाउज के पीछे की ओर एक सुंदर कट-आउट और बारीक कढ़ाई की गई है, जो क्लासिक और सिंपल लुक देती है। बीच वाली तस्वीर में ऑफ-शोल्डर, इम्ब्रॉइडर्ड और पर्ल डिटेल्स के साथ बैकलेस डिजाइन है, जो पारंपरिक लहंगे या साड़ी के साथ रॉयल और फेस्टिव लुक प्रदान करता है। दाएं की तस्वीर में क्रॉस-बैक स्टाइल वाला बैकलेस ब्लाउज है, जिसमें फ्लोरल प्रिंट और सिंपल कट है, जो मॉडर्न और चीक लुक देता है, और हल्की साड़ी या ड्रेपिंग के साथ बेहद स्टाइलिश दिखाई देता है। इन तीनों डिजाइंस में पारंपरिकता और मॉडर्निटी का सुंदर मेल देखने को मिलता है।

और पढ़ें: नए नवेली दुल्हनें ध्यान दें ! करवा चौथ शॉपिंग के लिए परफेक्ट कानपुर की ये मार्केट

पर्ल अटैच बैकलेस ब्लाउज

बैकलेस ब्लाउज के ये दो डिज़ाइन भी बेहद खूबसूरत हैं। ब्लाउज की पीछे की ओर स्क्वायर और राउंड कट देकर इन्हें तैयार किया गया है। हैवी एम्ब्रॉयडरी से सजाए गए इस ब्लाउज को और भी आकर्षक बनाने के लिए इसमें पर्ल और छोटे-छोटे बीड्स का इस्तेमाल किया गया है। डोरी और लटकों में भी इनका उपयोग कर एक अलग लुक क्रिएट किया गया है। यह पैटर्न साड़ी और लहंगा दोनों के साथ शानदार लगता है।

इसे भी पढ़ें: करवा चौथ से सर्दियों तक लगेगा फैशन का तड़का ! जैकेट ब्लाउज संग चेंज करें स्टाइल गेम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट
बहन की शादी में लगेंगी उर्वशी, पहनें शिल्पा शेट्टी सी बीड्स साड़ी