
Blouse Design Photo: करवा चौथ और दिवाली के बाद ठंड की शुरुआत हो जाएगी। इस दौरान शादी-ब्याह के भी फंक्शन होते हैं। अब अलग-अलग आउटफिट खरीदना हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठता है। आप भी करवाचौथ पर साड़ी खरीदने जा रही हैं तो इसे पार्टी-फंक्शन में कैसे स्टाइल करें, हम बताएंगे। साड़ी की खूबसूरती उसके ब्लाउज से होती है, इसे स्टिच कराते वक्त मौसम का ध्यान रखें। अब वी नेक या स्लीवकट सर्दियों में पहनना मुश्किल है। ऐसे में घिसी-पिटी डिजाइन से हटकर जैकेट ब्लाउज सिलवाने या रेडीमेड भी खरीद सकती हैं। एक तो ये साड़ी को यूनिक और ग्लैमरस बना देते हैं और दूसरी तरफ एक्स्ट्रा खर्च भी बचाते हैं। यहां देखें ऐसे ही फैंसी ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन, जो स्मार्ट च्वाइस बन सकती है।
गोल्डन ऐसा कलर है जो हर आउटफिट के साथ मैच कर जाता है। वॉर्डरोब में इसे जरूर होना चाहिए। प्लेन या फिर स्लीवलेस पैटर्न की बजाय आप हैवी एंब्रॉयडरी पर इस तरह का जैकेट ब्लाउज स्टिच करें। सिल्क से नेट साड़ी को सेसी लुक देने के लिए ये बढ़िया रहेगा। अगर सिलवाने का टाइम नहीं है , ऐसे कई ऑनलाइन स्टोर्स हैं जो इस तरह के ब्लाउज सेल करते हैं।
ये भी पढ़ें- एलिगेंट लुक और कलर की होगी तारीफ, करवा चौथ में पहनें Adaa Khann से पर्पल एथनिक वियर
जिन महिलाओं की हाइट कम हैं वो लॉन्ग पैटर्न की जगह शॉर्ट जैकेट ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। यहां पर नेकलाइन राउंड की बजाय V Neck रखें। यहां सारा फोकस क्लीवेज लाइन पर होता है, जो ब्लाउज को फ्लॉन्ट करने का काम करता है। इसके अलावा जैकेट पैटर्न पर फ्रंट ओपनिंग डिजाइन भी चुना जा सकती है। यहां ब्लाउज को प्लेन रखते हुए ओपन श्रग जैसा लुक दिया जाता है। आप इसे फेस्टिव और शादी-पार्टी में हैवी लुक के लिए चुन सकती हैं। इन्हें खरीदने की बजाय स्टिच कराना बेस्ट रहेगा। अगर आप इसे सिलवा रही हैं तो फैब्रिक हमेशा मोटा रखें।
ये भी पढ़ें- करवा चौथ पर लाल-पीला नहीं, स्टाइल करें Alia Bhatt सी लेटेस्ट साड़ी डिजाइन
करवा चौथ या शादी में लहंगा पहनने का प्लान कर रही हैं तो जैकेट स्टाइल ब्लाउज चुन सकती है। आप इसे पफ नेट स्लीव पर स्टिच कराएं। ये हैवी एंब्रॉयडरी और बेल्ट स्टाइल पर खूबसूरत लगेगा। अगर डीप नेक पसंद करती हैं तो इस तरह का जैकेट ब्लाउज चुनें। यहां पर गोल्डन सीक्वेन के साथ टेसल वर्क किया गया है, जो रॉयल लग रहा है।