5 Beauty Habits कर रहीं हेल्थ का कबाड़ा, जानें महंगी क्रीम-पॉलिश ने क्या-क्या बिगाड़ा

Beauty Habits Danger for Health!: मेकअप करने के साथ-साथ ध्यान रखें एक्सपर्ट की कुछ जरूरी बातें। नहीं तो आपकी कुछ गलत आदतों से स्किन हेल्थ बुरी परेशानी में पड़ सकती है। 

Shivangi Chauhan | Published : Jun 5, 2023 9:17 AM IST

मेकअप करना भला किसे नहीं पसंद। आजकल कहीं भी जाना हो मेकअप सबसे जरूर चीज हो चुकी है। शादी, पार्टी और कैजुअल लुक के लिए कई अलग-अलग तरह के मेकअप ट्रेंड में हैं। इसीलिए अगर आप मेकअप के शौकीन हैं और बिना टच अप किए घर से बाहर नहीं निकलते हैं तो ये जान लें कि आपकी कुछ मेकअप हैबिट्स सीधा-सीधा हेल्थ पर असर डाल रही हैं। जी हां, कुछ गलत आदतों से आपकी स्किन हेल्थ बुरी परेशानी में पड़ सकती है। इसीलिए मेकअप करने के साथ-साथ ध्यान रखें एक्सपर्ट की कुछ जरूरी बातें।

  1. मेकअप बिना हटाए रात भर सोना

मेकअप लगाने से आप जितने सुंदर दिखते हैं उससे कई ज्यादा खराब आपकी स्किन मेकअप नहीं हटाने से हो सकती है। क्योंकि मेकअप नहीं हटाने से रोमछिद्र बंद हो सकते हैं। इससे स्किन पर मुहांसे और स्किन टैक्चर खराब होने की समस्या देखने को मिलती है। हम जानते हैं कि सोते वक्त हमेशा हमारी स्किन रिपेयर होती है और मेकअप को छोड़ देने पर ये त्वचा में इरीटेशन व सेंसिटेशन की परेशानी पैदा करते हैं। इतना ही नहीं आंखों का मेकअप छोड़ देने का मतलब है कि बैक्टीरिया को आमंत्रित करना। इससे कई दृष्टि रोग हो सकते हैं।

2. खतरनाक हैं आउट ऑफ डेट वाले मेकअप प्रोडक्ट

जैसे गंदे मेकअप ब्रश खराब बैक्टीरिया के लिए एक प्रजनन स्थल हो जाते हैं,वैसे ही मेकअप प्रोडक्ट भी गंदगी को पैदा करते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि एक्सपायर्ड स्किन प्रोडक्ट का उपयोग न करें। ये प्रोडक्ट बैक्टीरिया जमा कर सकते हैं और इसलिए त्वचा के लिए बहुत हानिकारक हो सकते हैं।

3. मेकअप शेयर करना और ब्रश साफ ना करना

चाहे वह काजल हो, ब्रश या लिपस्टिक, मेकअप एक ऐसी चीज है जिसे आपको अपने तक ही रखना चाहिए। बैक्टीरिया आपके मेकअप और मेकअप टूल्स पर रह सकते हैं इसलिए इसे शेयर करने पर त्वचा और आंखों में संक्रमण हो सकता है। आंखों और होठ पर सबसे ज्यादा जोखिम में रहता है। मस्कारा और आंखों का मेकअप साझा करने से बैक्टीरिया का स्थानांतरण हो सकता है। साथ ही मेकअप लगाने के लिए हम रोजाना ब्रश का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन्हें साफ करना भूल जाते हैं। ऐसे में मेकअप ब्रश में डेड स्किन सेल्स, तेल और बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं। गंदे ब्रश का उपयोग करने से स्वस्थ माइक्रोबियल समुदाय में असंतुलन पैदा होने का खतरा बढ़ सकता है, जिससे ब्रेकआउट या इम्पेटिगो या स्टैफिलोकोकल संक्रमण जैसे अधिक गंभीर चीजें हो सकती हैं।

4. मेकअप करते वक्त नकली पलकें लगाना

नकली पलकों के कारण होने वाली सबसे आम समस्याएं आंखों में संक्रमण, एलर्जी, आंखों की चोटें और प्राकृतिक पलकों को नुकसान हैं। यदि आप नकली पलकों को स्टोर कर पुन उपयोग करते हैं तो हानिकारक बैक्टीरिया और आंख में प्रवेश करने वाली गंदगी का खतरा होता है। पलकों में लगाई जाने वाली गोंद से भी एलर्जी हो सकती है, क्योंकि इसमें अक्सर फॉर्मलाडेहाइड होता है। इससे चुभन, जलन, सूजन या दाने हो सकते हैं।

5. सनबेड का उपयोग करना

कैंसर रिसर्च यूके के अनुसार, सनबेड का उपयोग करने से मेलेनोमा त्वचा कैंसर का खतरा 20 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। यह सनबेड द्वारा उत्सर्जित यूवी विकिरण है जो हमारी त्वचा में डीएनए को नुकसान पहुंचा सकती हैं और ये कैंसर का कारण बन सकता है। कैंसर रिसर्च यूके ने पुष्टि की है कि सनबेड का उपयोग करके आप जो भी विटामिन डी प्राप्त कर सकते हैं, वह सनबेड के हानिकारक प्रभावों से अधिक है। इसीलिए सनबेड का उपयोग करने से बचें।

और पढ़ें-  Sunscreen बनाने का सबसे आसान तरीका, घर में ही तैयार करें अपना 'स्किन बॉडीगार्ड'

Hyperpigmentation से भर गया है चेहरा, हटाने के लिए आजमाएं 5 इफेक्टिव तरीके

Share this article
click me!