विंटर वंडरलैंड की तलाश? राजस्थान की इन 5 जगहों में मिलेगा Best Experience!

राजस्थान में सर्दियों का मजा लेने के लिए झीलों के शहर उदयपुर, गुलाबी नगरी जयपुर, रेगिस्तान की रानी जैसलमेर, हिल स्टेशन माउंट आबू और ब्लू सिटी जोधपुर जैसी जगहों पर जा सकते हैं।  

Chanchal Thakur | Published : Oct 26, 2024 12:52 PM IST

सर्दियां शुरू होते ही लोगों को स्नो रीजन या बर्फीली जगहों पर जाने का प्लान करने लगते हैं। बर्फीली वादियों का मजा लेने के लिए अक्सर लोग हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर की ओर रुख करते हैं। ऐसे में आज हम आपको इन बर्फीली वादियों से थोड़ा हटके और खूबसूरत जगह के बारे में बताएं। आज के इस लेख में हम आपको राजस्थान के कुछ ऐसे जगहों के बारे में बताएंगे, जहां जाकर आपको सर्दियों के दौरान विंटर वंडरलैंड जैसा अनुभव होगा। राजस्थान की इन पांच जगहों में आपको ठंडा मौसम, सुंदर महल, रेगिस्तान की ठिठुरन और समृद्ध संस्कृति आपके सर्दी के सफर को यादगार बना देंगे।

सर्दियों में राजस्थान की इन जगहों पर जाना न भूलें

1. उदयपुर - झीलों का शहर

Latest Videos

उदयपुर सर्दियों में एक बेहतरीन नजारों वाला शहर है, यहां झीलों के किनारे के महल और रंग-बिरंगे बाजार इस शहर को खूबसूरत बनाते हैं। उदयपुर जाएं तो पिछोला झील में बोटिंग करें और सिटी पैलेस, जग मंदिर, और सज्जनगढ़ मानसून पैलेस के खूबसूरत नजारों का आनंद लें। यहां जाकर ठंड में पहाड़ियों के बीच बसे इस झीलों के शहर में रॉयल्टी का एहसास, सांस्कृतिक परंपराएं और राजसी विरासत का मजा लें।

2. जयपुर - गुलाबी नगरी

जयपुर सर्दियों में घूमने का सबसे लोकप्रिय स्थान है, जहां हवा महल, आमेर किला, और सिटी पैलेस की भव्यता देखने लायक होती है। जयपुर के बाजारों में रजाई, ब्लॉक-प्रिंटेड कपड़े, और कश्मीरी शॉल जैसी चीजों की खरीदारी करें। इन सबके अलावा ठंडी रातों में जयपुर की मशहूर दाल बाटी चूरमा का स्वाद लेना बिल्कुल न भूलें।

3. जैसलमेर - रेगिस्तान की रानी

ठंड के मौसम में जैसलमेर का थार रेगिस्तान सुनहरे रेत के टीले का दृश्य बेहद खूबसूरत होता है। यहां का सोनार किला, पटवों की हवेली, और गड़ीसर झील ठंड के मौसम में देखने लायक होते हैं। सर्दियों में यहां कैम्पिंग, ऊंट सफारी और रेगिस्तान के ठंडे मौसम में राजस्थानी लोक संगीत और डांस का आनंद लें। यहाँ की ठंड में सितारों के नीचे कैम्पिंग करना आपके लिए एक बेहतरीन एक्सपीरियंस हो सकता है।

4. माउंट आबू - राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन

माउंट आबू सर्दियों में राजस्थान का सबसे ठंडा स्थान होता है। यहां का नक्की झील, दिलवाड़ा जैन मंदिर और गुरु शिखर पर्वत देखने में मन को मोह लेते हैं। यहां की सर्दी, हरी-भरी वादियां और झील का शांत वातावरण सर्दियों में एक शानदार हिल स्टेशन का अनुभव देता है। सूरज अस्त होने के समय नक्की झील के किनारे बैठना एक सुकून भरा अनुभव होता है।

5. जोधपुर - ब्लू सिटी

जोधपुर का मेहरानगढ़ किला सर्दियों में और भी शानदार लगता है। साथ ही, उम्मेद भवन पैलेस और माचिया सफारी पार्क भी सर्दियों के समय जाने के लिए सबसे सही समय है। जोधपुर की गलियों में ब्लू हाउस, राजस्थानी कला और पारंपरिक भोजन का आनंद लें। सर्दियों के दौरान यहां का मौसम बहुत सुहाना रहता है और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए भी यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata की वसीयत का हुआ खुलासा, शांतनु से लेकर पेट डॉग 'TITO' तक सभी का रखा ख्याल
Cyclone Dana News Update: भारी बारिश और तूफान ने Odisha, Bengal में मचाई तबाही, देखें Video
खाकी ने जीता दिलः झाड़ियों में पड़ी बेटी के लिए भगवान बना सब इंस्पेक्टर, बनाया अपनी औलाद
सरकारी नौकरी: बढ़ गई कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए पदों की संख्या, 10वीं पास भी फटाफट कर सकते हैं आवेदन
फारूक अब्दुल्ला ने फिर पाकिस्तान को लताड़ा, सुना दी खरी-खरी । Farooq Abdullah on Pakistan