Lehenga Designs ideas for Diwali 2024: दिवाली पर पाकिस्तानी मॉडल रोमा माइकल के लहंगों से लें इंस्पिरेशन! फ्लोरल प्रिंट से लेकर हैवी एम्ब्रॉयडरी तक, हर तरह के डिजाइन।
फैशन डेस्क: लहंगा इंडियन एथनिक वियर में से एक है, जो शादी, त्योहार और खास मौकों पर पहनने के लिए सबसे ट्रेंडी ऑप्शन होता है। घर में शादी हो या त्यौहार हो, हर मौके पर मार्केट में आपको कई सारे लहंगा डिजाइंस के जबरदस्त ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। बात अगर बदलते दौर की करें तो आजकल सेलेब्रिटी स्टाइल वाले लहंगे हमें लड़कियों में काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। आज हम आपको पाकिस्तानी मॉडल रोमा माइकल के कुछ लहंगे की लेटेस्ट डिजाइंस दिखा रहे है। जिनसे आइडिया लेकर आप इस दिवाली पर लहंगा डिजाइन और स्टाइल कॉपी कर सकती हैं।
1. फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा
फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा पिछले कुछ सालों में बहुत पॉपुलर हो गया है। इसमें हल्के, सॉफ्ट कलर्स पर बड़े-बड़े फ्लोरल प्रिंट्स होते हैं, जो लहंगे को बेहद आकर्षक बनाते हैं। इसे ज्यादातर शिफॉन, जॉर्जेट या साटन का उपयोग करके बनाया जाता है, जिससे फ्लोरल प्रिंट्स और भी निखरते हैं। ऐसे लहंगे लाइट वेट होने की वजह से आप आसानी से दिवाली पर कैरी कर सकेंगी। साथ ही इनको आप आगे हल्दी और मेहंदी जैसे फंक्शन्स के लिए रिपीट कर सकती हैं।
Raveena Tandon से नहीं लगेंगी कम, लंबी लड़कियां ऐसे करें Suit Styling
2. हैवी एंब्रायडरी मिरर वर्क लहंगा
मिरर वर्क या शीशे का काम राजस्थानी शैली से इंस्पायर है। इसमें छोटे-छोटे शीशों को लहंगे में कढ़ाई के साथ फिक्स किया जाता है, जो इसे बहुत चमकदार और आकर्षक बनाते हैं। हालांकि आजकल इसमें काफी ज्यादा स्टोन और हैवी एंब्रायडरी को मिक्स करके भी फ्यूजन पैटर्न बनाए जा रहे हैं। अगर आप ऐसा लहंगा बनवा रही हैं तो मिरर वर्क लहंगे ज्यादातर कॉटन, सिल्क और ब्रोकेड जैसे मजबूत कपड़े पर बनवाएं। ताकि शीशे का काम अच्छे से टिक सके।
3. ए-लाइन जरी वर्क लहंगा
ए-लाइन लहंगा एक ऐसा डिजाइन है जो ए-शेप में होता है, जो कमर से घुटनों तक फिट और उसके बाद फ्लेयर के साथ होता है। यह लहंगा लगभग हर बॉडी टाइप पर खूबसूरत लगता है। आप इसे शिफॉन, सिल्क और नेट का उपयोग करके हल्का और फ्लोई बनवा सकती हैं। यह लहंगा शादी से लेकर किसी भी फेस्टिवल के लिए एक क्लासिक और स्टाइलिश ऑप्शन बन सकता है।
4. हैवी थ्रेड वर्क लहंगा स्टाइल
लहंगे के साथ केप ऐसा हैवी थ्रेड वर्क एक मॉडर्न और वेस्टर्न टच देता है। इस लहंगे में ब्लाउज के बजाय एक क्रॉप टॉप या केप स्टाइल दुपट्टा ले सकती हैं जो आउटफिट को स्टाइलिश और एलिगेंट बनाएगा। ध्यान रखें अगर कैप लेती हैं तो इसे नेट, सिल्क और ऑर्गेंजा का उपयोग करके बनवाएं। ताकि लुक हल्का और खूबसूरत लगे।
बार-बार नीचे नहीं खिसकेगा कॉर्सेट ब्लाउज, फ्री होकर पहनने के 10 Hacks
5. आर्ट वर्क मल्टी शेड लहंगा
कुछ हटकर दिवाली पर पहनना है तो आप इस डिजाइन के आर्ट वर्क मल्टी शेड लहंगा चुन सकती हैं। साथ ही वेस्ट में खूब फ्लेयर्ड ऐड कराएं और ताकि लहंगे को एक खास मॉडर्न लुक मिलेग। ऐसे लहंगे फैशन-फॉरवर्ड लुक के लिए बेस्ट होते हैं।