Blouse Designs:हैवी बस्ट के लिए गौरी खान के 5 ब्लाउज डिजाइंस

Published : Jun 26, 2025, 10:30 AM IST
 gauri khan

सार

Gauri Khan Blouse Designs: गौरी खान की यहां पर हम ब्लाउज डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं जिसे हैवी बस्ट की महिलाएं कॉपी कर सकती हैं। स्वीट हार्ट नेक से लेकर वी नेक ब्लाउज डिजाइंस।

Blouse Designs For Heavy Bust: साड़ी तभी पहनने के बाद क्लासिक या ग्लैमरस लगती है जब उसके साथ सही डिजाइंस के ब्लाउज पहने गए। ब्रेस्ट साइज के अनुसार ब्लाउज डिजाइन बनवाने चाहिए। अगर ब्लाउज की फिटिंग सही नहीं होती है तो पूरा लुक ही खराब हो जाता है। गौरी खान का बस्ट हैवी है, ऐसे में वो साड़ी के साथ बेहद ही खूबसूरत ब्लाउज पहनी है जो उनके साइज को और भी निखारती है। यहां पर हम उनके 5 ब्लाउज डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं जिसे आप भी साड़ी संग स्टाइल कर सकती हैं।

स्ट्रैप ब्लाउज

गौरी खान ने बहुत ही खूबसूरत साड़ी पहनी है। ट्रांसपेरेंट साड़ी पर व्हाइट थ्रेड और सीक्वेंस का काम किया गया है। इस साड़ी की खूबसूरती ब्लाउज डिजाइन ने इजाफा कर दिया है। शाहरुख खान की पत्नी ने शिमरी स्ट्रैप ब्लाउज पहना है। डीप नेकलाइन वाले ब्लाउज बस्ट एरिया को अच्छी तरह कवर करते हुए क्लीवेज फ्लॉन्ट करने का मौका देता है। आप इसके साथ ग्रीन स्टोन या व्हाइट स्टोन के नेकलेस पेयर कर सकती हैं।

हाफ स्लीव्स स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

ऑरेंज कलर के पेपर सिल्क साड़ी के साथ गौरी खान ने हैवी वर्क ब्लाउज पहना है। हाफ स्लीव्स ब्लाउज का नेकलाइन स्वीटहार्ट रखा गया है। डीप नेक लाइन वाले इस ब्लाउज को हैवी बस्ट की महिलाएं कॉपी कर सकती हैं। ये बस्ट को अच्छी तरह सपोर्ट करता है।

सीक्वेंस वर्क शॉर्ट स्लीव्स ब्लाउज 

गौरी का V-नेक ब्लाउज लुक क्लासिक है। ये डिजाइन हैवी बस्ट को बैलेंस देता है और नेकलाइन को लंबा दिखाता है। यह साड़ी के साथ एलिगेंस और मॉडर्न टच दोनों लाता है। फेमस इंटीरियर डिजाइनर ने ट्रांसेपेरेंट साड़ी के साथ सीक्वेंस वर्क ब्लाउज पहना है जिसका स्लीव्स छोटा रखा गया है। पार्टी-फंक्शन के लिए गौरी का यह साड़ी ब्लाउज लुक परफेक्ट है।

डीप राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

 

 

गौरी खान ने ब्लू कलर की साड़ी के साथ गोल्डन राउंड नेक ब्लाउज पहना है। स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ राउंडनेक नेकलाइन को लंबा दिखाने में मदद करते हैं। कॉकटेल पार्टी के लिए आप इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

किचन में बदबू की असली वजह है डस्टबिन, इन 4 तरीकों से 5 मिनट में गायब करें दुर्गंध
Gen Z गर्ल्स के लिए Winter Collection Outfits, इस सर्दी जमकर करें स्टाइल