कॉफी मग टूटा? रुकिए! इसे फेंकने से पहले बना लें ये 5 DIY Craft

Published : Apr 28, 2025, 12:29 PM IST

आपके भी घर में टूटे हुए कॉफी मग पड़े हैं या कभी टूट जाए तो उसे आप बेकार समझने के बजाए बहुत खूबसूरती से घर सजाने की चीजें बना सकती हैं। कॉफी मग से बनी ये चीजें बढ़ाएंगी घर की खूबसूरती।

PREV
16

घरों में अक्सर सिरेमिक कॉफी मग गलती से गिकर टूट जाते हैं, या फिर कभी कभी क्रेक हो जाते हैं, जिसे फिर से कॉफी पीने के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। घरों में ऐसे टूटे हुए कॉफी या चाय के मग को फेंक देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है आप इसे कबाड़ समझकर फेंकने से बढ़िया इसका फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं, वो भी बहुत खूबसूरती और शानदार तरीके से, तो चलिए जानते हैं सिरेमिक कप को रियूज करने के तरीके के बारे में…

26

होम डेकोर के लिए यूज करें

  • टूटे हुए कप को इस तरह अच्छे से खूबसूरत पत्थरों से सजाकर उसमें छोटे-छोटे पौधे और घास लगाकर ऐसे होम डेकोर के लिए चीजें बना सकते हैं।
  • आप चाहें तो कॉफी मग को वास की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं, ये आपके घर की सुंदरतो को तो बढ़ाएगा साथ ही इसमें आप अपनी क्रिएटीविटी भी दिखा सकते हैं।
36

वॉशिंग स्पंज और साबुन स्टैंड

  • टूटे हुए मग का इस्तेमाल आप किचन या वॉशरूम में स्पंज या साबुन रखने के लिए कर सकते हैं।
  • सिंक के पास मग में डिश वॉशिंग स्पंज या बार साबुन रखें — पानी जल्दी ड्रेन हो जाएगा और सफाई बनी रहेगी।
46

कैंडल होल्डर बनाएं

  • टूटे हुए मग में वैक्स भरकर उसे एक यूनिक कैंडल होल्डर बना सकते हैं।
  • अपनी पसंद का खुशबू वाला एसेंशियल ऑयल मिलाकर उसे परफ्यूम्ड कैंडल बना सकते हैं।
  • शादी, बर्थडे या घर की डेकोरेशन के लिए बढ़िया ऑप्शन।
56

पेन-पेंसिल होल्डर

  • मग अगर सिर्फ चिपका हो या हल्का टूटा हो तो उसे डेस्क ऑर्गेनाइजर बना सकते हैं।
  • उसमें पेन, पेंसिल, ब्रश, या स्केच पेन रखें।
  • चाहो तो बाहर से थोड़ा डेकोरेशन करके उसे और भी सुंदर बना सकते हैं।
66

मिनी प्लांटर बनाएं

  • टूटे हुए मग को फेंकने की बजाय उसमें छोटा सा पौधा लगाएं जैसे — मनी प्लांट, सुकुलेंट, एलोवेरा। 
  • मग के नीचे थोड़ा सा कंकड़ डालें, फिर मिट्टी और पौधा लगाएं। 
  • यह किचन विंडो, स्टडी टेबल या बालकनी के लिए एक प्यारा मिनी गार्डन बन जाएगा।

Recommended Stories