AC और RO का बहता हुआ पानी भले ही पीने लायक न हो, लेकिन यह बिलकुल बेकार भी नहीं है। अगर आप इसे समझदारी से रियूज करें, तो रोजाना 5–10 लीटर पानी बचा सकते हैं, जो पर्यावरण और जेब – दोनों के लिए फायदेमंद है। आज हम आपको AC और RO का बहते हुए पानी को फिर से इस्तेमाल करने के कुछ जबरदस्त हैक बताएंगे, जिससे ये बर्बाद होते हुए पानी आपके काम आ जाएगा।