देश में गर्मी का कहर जारी है। भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग कूलर, एसी को खूब यूज करते हैं। सीलिंग फैन भी दिन रात चलाए जाते हैं। ऐसे में घर का बिजली का बिज ज्यादा आना लाजिमी है। लेकिन कुछ स्मार्ट तरीकों से आप बिजली बिल को भी कंट्रोल कर सकते हैं।
26
AC का इस्तेमाल करें समझदारी से
अपनी डेली रूटीन की हैबिट्स में सुधार का बिजली की बचत की जा सकती है। जीवन जीने का यह एक सस्टेनेबल मेथड हो सकता है। छोटी—छोटी बचत कर हम महीने भर में बिजली के बिल का एक बड़ा हिस्सा बचा सकते हैं। सबसे अहम बात एसी के यूज को लेकर है। जिसे यदि आप 24°C पर सेट करके रखेंगे और साथ में सीलिंग फैन का भी यूज करेंगे तो कमरे में ठंडक रहेगी। साथ ही बिजली का यूज भी कम होगा।
36
एनर्जी बचाने वाले उपकरण चुनें
बिजली से चलने वाले उपकरणों की खरीद में सावधानी बरतें। ऐसे उपकरणों को चुनें जो कम बिजली खाते हों। मतलब यह है कि आप 5 स्टार रेटिंग वाले एयर कंडीशनर, फ्रिज और वॉशिंग मशीन का ही यूज करें। ये कम बिजली में बेहतर परफॉर्मेंस देते हैं।
सुबह और शाम खिड़कियां खोलें ताकि ठंडी हवा अंदर आ सके और दिन में पर्दे बंद रखें ताकि धूप अंदर न आए। इस तरीके से भी आप सुबह और शाम के समय कमरे को ठंडा करने वाले उपकरण बंद कर सकते हैं। इससे एनर्जी की खपत भी कम होगी।
56
ऑफ-पीक घंटों में करें हैवी उपकरणों का यूज
रोजमर्रा के कामों के लिए घर में वॉशिंग मशीन से लेकर मिक्सी और डिशवॉशर का यूज किया जाता है। पर यदि इन चीजों को हम रात के समय या सुबह जल्दी यूज करते हैं तो वह आपके लिए बेहतर साबित होगा, क्योंकि उस समय बिजली की डिमांड कम होती है।
66
"फैटम" बिजली से सावधान
चार्जर और डिवाइस बंद होने पर भी बिजली खाते हैं। इस्तेमाल न होने पर इन्हें पूरी तरह अनप्लग करें। स्मार्ट पावर स्ट्रिप्स का यूज करें। इनसे आप एक साथ कई डिवाइसेज़ को बंद कर सकते हैं और फैटम लोड को घटा सकते हैं। AC और फ्रिज के एयर फिल्टर को समय-समय पर साफ करें। गंदे फिल्टर ज्यादा बिजली खर्च करते हैं।