फेंकने जा रहे थे भुट्टे का छिलका? रुकिए! इससे बन सकता है ट्रेंडी क्राफ्ट और डेकोर आइटम

Published : Apr 23, 2025, 05:37 PM IST

भुट्टे के छिलके अक्सर हम कूड़े में फेंक देते हैं, लेकिन इनसे घर की सजावट और बच्चों के स्कूल प्रोजेक्ट के लिए कई खूबसूरत चीज़ें बनाई जा सकती हैं। तो चलिए इससे बनने वाली खूबसूरत DIY Craft Home और Decor के बारे में जानते हैं।

PREV
17

भुट्टा को भुनकर या फिर उससे कई तरह की कॉर्न रेसिपी घरों में बनाई जाती है, ऐसे में लोग हमेशा बुट्टे के दाने निकालने के लिए या फिर उसे भूनकर खाने के लिए छिलका तो जरूर उतारते हैं। ज्यादातर लोग इस छिलके को कूड़ा में फेंक देते हैं, लेकिन आज हम आपको इससे कुछ अमेजिंग क्राफ्ट आइडिया बताएंगे, जिससे आप अपने बच्चों के स्कूल प्रोजेक्ट से लेकर होम डेकोर तक

27

भुट्टे के छिलके पर बनाएं खूबसूरत पेंटिंग 

कैसे बनाएं: सूखे हुए भुट्टे के छिलके को अच्छे से प्रेस करके सीधा कर लें। फिर उस पर वॉटरकलर या एक्रेलिक कलर से ट्रेडिशनल या फ्लोरल डिज़ाइन पेंट करें।

यूज़ करें: फ्रेम करवाकर आप इसे वॉल आर्ट की तरह लगा सकते हैं।

पेंटिंग से पहले छिलके को गीला करके प्रेस करना जरूरी है, ताकि वो सीधा और फ्लैट हो जाए।

37

बनाएं वॉल डेकोर आर्ट 

कैसे बनाएं: छिलकों को रंग कर या नेचुरल ही मोड़कर आप मंडला डिज़ाइन, सनफ्लावर डिज़ाइन या राउंड लेयर्ड वॉल आर्ट बना सकते हैं।

किसी लकड़ी के बोर्ड या पुराने कार्डबोर्ड पर ग्लू से चिपकाकर इसे दीवार पर सजाएं।

सेंटर में मिरर या बीड्स लगाकर वॉल हैंगिंग को और खूबसूरत बनाएं।

47

DIY केंडल होल्डर डेकोर 

कैसे बनाएं: 

पुराने छोटे ग्लास जार के बाहर भुट्टे के छिलकों को चिपकाकर और रिबन या बीड से सजाकर rustic केंडल होल्डर बनाएं।

लिविंग रूम या डाइनिंग टेबल पर डेकोर के लिए परफेक्ट।

अगर सुगंधित मोमबत्ती हो तो डेकोर के साथ माहौल भी खुशबूदार रहेगा।

57

बनाएं खूबसूरत फ्लावर 

कैसे बनाएं: छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर उन्हें मोड़कर गुलाब, डेज़ी, या सूरजमुखी जैसे फूल बनाए जा सकते हैं।

इन फूलों को फ्लावर वास में सजाएं या राखी, तोरण, गिफ्ट पैकिंग में यूज़ करें।

छिलकों को हल्का रंग देने के लिए चाय के पानी या हल्दी पानी में डिप कर सकते हैं।

67

फ्लावर वास बनाएं 

कैसे बनाएं: पुरानी बोतल या डिब्बे के बाहर छिलकों को ऊपर से नीचे तक चिपकाएं और ऊपर रिबन या लेस लगाएं।

इन वास में आर्टिफिशियल फ्लावर या खुद बनाए गए Corn Husk Flowers सजाएं।

वास को पेंट करके या मॉड पॉज से सील करके वॉटरप्रूफ भी कर सकते हैं।

77

भुट्टे के छिलके से बनाएं गुड़िया-गुड्डा

कैसे बनाएं: भुट्टे के छिलकों को मोड़कर और धागे से बांधकर आप पारंपरिक स्टाइल की डॉल्स बना सकते हैं।

यूज करें: बच्चों की एक्टिविटी, स्कूल प्रोजेक्ट या ट्रेडिशनल डेकोर के तौर पर।

गुड़िया के बाल बनाने के लिए जूट या धागा और कपड़े के लिए पुराने फैब्रिक का यूज करें।

Recommended Stories