Published : Apr 21, 2025, 06:19 PM ISTUpdated : Apr 21, 2025, 06:39 PM IST
Get cool air from the cooler: गर्मियों में एसी का खर्च बचाना चाहते हैं? इन आसान उपायों से बनाएं अपना कूलर एसी जितना ठंडा। जानें कूलर की घास बदलने, बर्फ वाला पानी डालने और सही जगह लगाने के स्मार्ट टिप्स।
गर्मियों में 24 घंटे एसी की हवा खाकर न सिर्फ बिजली का बिल बढ़ेगा बल्कि शरीर में भी नमी की कमी हो जाती है। ऐसे में आप कूलर का इस्तेमाल कर गर्मी को मात दे सकते हैं। कुछ लोगों की शिकायत होती है कि गर्मियों में कूलर ठंडी हवा नहीं देता है। आप कुछ सिंपल उपाय अपना कर कूलर को एसी जितना कूल बना सकते हैं।
25
2 साल में बदल दें एयर कूलर ग्रास
एयर कूलर ग्रास या कूलर की घास को अगर समय पर बदला न जाए तो कूलर की हवा ठंडी नहीं रहती है। 2 से 3 साल में घास को जरूर बदलना चाहिए ताकि कूल एयर पास होने में समस्या न हो। आप चाहे तो खुद ही कूलर की घास बदल सकती हैं।
35
घर के बाहर विंडों में लगाएं कूलर
आप घर के अंदर के बजाय घर के बाहर कूलर लगा सकती हैं। ऐसा करने से भी ठंडक कई गुना बढ़ जाती है। बाहर कूलर लगाने में हवा का फ्लो बेहतर मिलता है। आप बाहर की विंडों में स्टैंड लगाकर कूल लगाएं और ठंडी हवा पाएं।
अगर आपके पास छोटा कूलर है तो आप बर्फ वाला पानी मिलाकर कूलर चलाएं। ठंडा वातावरण कूलर से ठंडी हवा फेंकता है और ऊमस भरी गर्मी में खूब राहत महसूस होती है।
55
कमरे से डायरेक्ट धूप को करें ब्लॉक
धूप अगर कमरे में आएगी तो कूलर की ठंडक कम हो जाएगी। आपको खिड़की में पर्दे लगाने चाहिए। ऐसा करने से भी ठंडक बनी रहती है। आप चाहे तो थर्माकोल शीट का इस्तेमाल उन स्थानों में कर सकते हैं जहां से गर्म हवा आती है।