सूट-बूट में जेडी वेंस,दिखाया स्टाइल ! बच्चों का भी फैशन छाया, देखें Photos

Published : Apr 21, 2025, 02:49 PM ISTUpdated : Apr 21, 2025, 02:51 PM IST

JD Vance India visit 2025: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने भारत दौरे पर परिवार संग पहुंचे, जहां उनके बच्चों का पारंपरिक भारतीय लुक सोशल मीडिया पर छा गया। पत्नी उषा वेंस के फैशन स्टाइल और बच्चों की देसी पोशाकों ने सबका दिल जीत लिया।

PREV
14
भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

JD Vance in India: एक तरफ बीच अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ वॉर छिड़ा हुआ है तो दूसरी तरफ अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ( JD Vance) पहले ऑफिशियल दौर पर भारत आए हैं। वेंस के साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी हैं। भले वह कूटनीति और विश्व राजनीति के तहत भारत आये हों लेकिन इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा उनकी पत्नी और बच्चों के पहनावे की हो रही है। दरअसल, जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति प्लेन से नीचे उतरे तो उनके बच्चों का अवतार देख हर कोई हैरान रह गया। बच्चों ने पारंपरिक भारतीय पोषाक पहनी थी।

24
जेडी वेंस के बच्चों ने जीता दिल

बता दें, जेडी वेंस पत्नी ऊषा वेंस और उनके तीन बच्चे एवान, विवेक और मिराबेल के साथ भारत दौरे पर है। इस दौरान एवान और विवेक ने ब्लू और येलो कलर का कुर्ता पायजामा पहना था। जबकि उनकी बेट मिराबेल ने अनारकली फ्रॉक कैरी की थी। साथ में स्नीकर्स उनकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ा रहे थे। जब वेंसी की पत्नी ऊषा रेड कलर की मिडी में नजर आईं। उन्होंने लुक फॉर्मल बनाते हुए व्हाइट शॉर्ट कैरी किया था। साथ में न्यूड मेकअप और सनग्लासेस और भी प्यारा लुक दे रहे थे। वहीं, जेडी वेंस बिल्कुल फॉर्मल अवतार में नजर आएं। उन्होंने नेवी ब्लू सूट और रेड टाई लगाई थी।

34
अक्षरधाम मंदिर पहुंचे जेडी वेंस

दिल्ली पहुंचते ही जेडी वेंस ने अक्षरधाम मंदिर का दीदार किया। बता दें, जेडी वेंस भारत की चार दिन का यात्रा पर हैं। वह 21 से 25 अप्रैल तक भारत में रहेंगे। ये दौरा कई मायनों में अहम है। जेडी वेंस के साथ भारत सरकार की रणनीति, रक्षा और आर्थिक सहयोग पर चर्चा हो सकती है।वेंस सोमवार शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।

44
जयपुर-आगरा घूमेंगे जेडी वेंस

पीएम मोदी से मुलाकात कर जेडी वेंस परिवार के साथ भारत भ्रमण पर निकलेंगे। वह जयपुर और आगरा जाएंगे। जहां जयपुर में वह आमेर पैलेस पहुंचेंगे। इसके बाद यूएस-इंडिया बिज़नेस समिट को संबोधित करेंगे। जबकि बुधवार को वेंस बच्चों के साथ ताजमहल जाएंगे। फिर उसी दिन वह जयपुर वापस लौटकर अगले दिन अमेरिका के लिए रवाना होंगे।

Recommended Stories