चाय की छन्नी की कैसे करें सफाई? काम आसान करेंगी 5 Easy Tips

Published : Jan 27, 2025, 07:54 PM IST

Tea Strainer Cleaning Tips: सुबह उठते ही ज्यादातर घरों में सबसे पहला काम होता है चाय बनाना। कई लोगों के लिए तो सुबह की चाय ज़रूरी होती है। चाय बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली छन्नी अगर ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल की जाए तो काली पड़ जाती है। 

PREV
12

अक्सर लोग चाय छानने वाली छन्नी के काले पड़ जाने पर उसे फेंक कर नई खरीद लेते हैं। कुछ लोग काली पड़ जाने के बाद भी उसे इस्तेमाल करते रहते हैं। यह देखने में अच्छा नहीं लगता। क्या आप जानते हैं कि घर में मौजूद कुछ चीजों से चाय की छन्नी को चमकाया जा सकता है? आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही नुस्खों के बारे में।

22

* काली पड़ चुकी चाय की छन्नी को चमकाने में सिरका बहुत कारगर है। इसके लिए एक कप गर्म पानी में सिरका मिलाएं। फिर चाय की छन्नी को उसमें डालकर कुछ देर के लिए भिगो दें। इसके बाद स्क्रबर से रगड़ें। चाय की छन्नी चमक उठेगी।

* नींबू के रस से भी चाय की छन्नी को नया जैसा बनाया जा सकता है। नींबू को दो टुकड़ों में काटकर एक टुकड़े से चाय की छन्नी को अच्छी तरह रगड़ें। फिर थोड़ा सा डिशवॉश लगाकर रगड़ें। इसके बाद पानी से धो लें, गंदगी दूर होकर छन्नी साफ हो जाएगी।

* रसोई में मिलने वाला बेकिंग सोडा भी गंदी चाय की छन्नी को साफ कर सकता है। इसके लिए पहले पानी गर्म करें। फिर उस पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर घोल बना लें। फिर इस घोल में चाय की छन्नी को भिगो दें। कुछ देर बाद ब्रश से रगड़ें, अच्छा परिणाम मिलेगा।

* एक बर्तन में थोड़ा पानी लेकर गर्म करें। फिर उसमें गंदी चाय की छन्नी डाल दें। कुछ देर भिगोने के बाद डिशवॉश लिक्विड डालकर अच्छी तरह रगड़ें। चाय की छन्नी कुछ ही पलों में चमक उठेगी।

* बेकिंग पाउडर और डिशवॉश का मिश्रण भी चाय की छन्नी को चमका सकता है। इसके लिए एक बर्तन में पानी लेकर गर्म करें। फिर पानी में डिशवॉश और बेकिंग पाउडर मिलाएं। फिर इस पानी में चाय की छन्नी को 15 मिनट के लिए भिगोकर साफ कर लें।

Recommended Stories