पहला दिन...
विशाखापत्तनम से अरकु जाने के लिए सुबह 6.45 बजे किरंदुल पैसेंजर ट्रेन है। इसमें एक व्यक्ति का टिकट ₹45 का है। अरकु पहुँचकर टेंट किराए पर ले सकते हैं, जिसका किराया ₹800 प्रतिदिन है. दो लोग रह सकते हैं। फिर वहाँ फ्रेश होकर ऑटो लें, जो ₹250 प्रति व्यक्ति लेते हैं। आसपास के सुपर व्यू पॉइंट्स दिखाते हैं।
जैसे.. छापरेई झरना, सनफ्लावर गार्डन, अरकु वैली, चॉकलेट फैक्ट्री, ट्राइबल म्यूजियम, ये सब देखकर शाम हो जाएगी। रात टेंट में आराम करें और दूसरे दिन सुबह फिर प्रकृति का आनंद लें।