Delhi Footwear Market: दिल्ली की ये 5 सड़कें हैं फुटवियर लवर्स का पैराडाइज, दाम सुनकर यकीन नहीं होगा

Published : Oct 08, 2025, 10:00 PM IST
ladies footwear market in delhi

सार

Famous Shoe Market in Delhi: दिल्ली सस्ती चीजें और सड़कों पर लगने वाली बाजारों के लिए फेमस है। आज हम आपके साथ दिल्ली के कुछ फेमस बाजारों के बारे में बताएंगे, जहां आपको जूते चप्पल की मिलेगी ढेर सारी वेरायटी वो भी सस्ते में। 

Best Footwear Market in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में फुटवियर शॉपिंग का अलग ही मजा है, क्योंकि यहां 200 से 400 तक में एक से बढ़कर एक फुटवियर मिल जाता है। चाहे आप ट्रेडिशनल चप्पल या लेटेस्ट फैशन के जूते खरीदना चाहते हो, दिल्ली के इन मार्केट्स में हर उम्र और स्टाइल के लिए बेस्ट ऑप्शन मिल जाते हैं। त्योहारों के समय ये मार्केट्स और भी खास हो जाते हैं क्योंकि सेल और ऑफर्स के चलते आप महंगे ब्रांड्स के फुटवियर भी इन बाजारों में सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं।

चांदनी चौक  

चांदनी चौक की गलियों में आपको पुराने जमाने की ट्रेडिशनल चप्पलें और जूते आसानी से मिल जाएंगे। यहां फुटवियर की वैरायटी और किफायती दाम लोगों को खास तौर पर अट्रैक्ट करते हैं। त्योहारों में, खासकर दीपावली और ईद के समय, स्टाल्स पर भारी छूट देखने को मिलती है, जिससे खरीदारी का अनुभव और भी शानदार हो जाता है। यहां आपको स्लीपर से लेकर जूती तक, फुटवियर की ढेर सारी वैरायटी मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- Markets in Muzaffarpur: साड़ी-सूट के लिए फेमस है मुजफ्फरपुर की 5 बाजार, छठ-दिवाली में करें शॉपिंग

जनपथ मार्केट

जनपथ  मार्केट में आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स के  जूते-चप्पल मिल जाएंगे। यहां स्ट्रीट शॉपिंग का मजा और क्वालिटी दोनों एक साथ मिलते हैं। खास बात यह है कि यहां ब्रांडेड और नॉन-ब्रांडेड फुटवियर दोनों मिल जाएंगे, जिससे बजट के अनुसार अपने पसंद की चप्पलें खरीदना आसान होगा।

सदर बाजार  

सदर बाजार में फुटवियर के कई दुकान और सड़कों पर स्टॉल मिल जाएगा। यहां आपको स्पोर्ट्स शूज, पार्टी जूते और रोजमर्रा के चप्पलें सभी चीजें एक जगह मिलेंगी। सदर बाजार में आप मोल भाव करवा सकते हैं, इसलिए अगर आपको बारगेनिंग करने आता है, तो ये मार्केट आपके लिए बेस्ट है।

इसे भी पढ़ें- Top handicraft Markets: 12 बजट-फ्रेंडली हैंडक्राफ्ट मार्केट, यहां मिलेंगी एक से एक एंटिक चीजें

करोल बाग  

करोल बाग और आसपास के इलाके फुटवियर शॉपिंग के लिए फेमस एरिया है। यहां बड़े-बड़े दुकानों के बाहर छोटे व्यापारी और फैक्ट्री आउटलेट्स अपने प्रोडक्ट्स बेचते हैं। त्योहारों में, खास ऑफर्स और डिस्काउंट्स के कारण आप महंगे ब्रांड्स के जूते, चप्पल और सैंडल भी बजट में खरीद सकते हैं।

फैजाबाद रोड  

फैजाबाद रोड पर फुटवियर के स्टाल्स और दुकानों की भरमार है। इस बाजार में आपको हर तरह का फुटवियर मिलेगा, ट्रेडिशनल से लेकर ट्रेंडी, स्पोर्ट्स शूज से लेकर पार्टी जूते तक सबकुछ। त्योहारों के समय बाजार में आपको सेल के कारण कम दाम में शानदार जूते चप्पल मिल जाएंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

निकला पेट नहीं छिपाने की जरूरत! शान से पहनें अंजलि आनंद सी 6 साड़ी
Isha Ambani लेटेस्ट व्हाइट ड्रेस लुक, परफ्यूम लटका पर्स बना सेंटर ऑफ अट्रैक्शन