
दिवाली आने ही वाली है और घर की सफाई से लेकर डेकोरेशन तक हर कोई अपने घर को नया रूप देने में जुटा है। लेकिन अगर आपका बजट कम है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ ₹2000 के अंदर अपनी बालकनी को मॉडर्न और खूबसूरत लुक दे सकते हैं। थोड़ी सी क्रिएटिविटी और सही चीजों का सिलेक्शन करके आपकी छोटी सी बालकनी भी ड्रीम स्पेस बन सकती है।
प्लांट डेकोर सबसे आसान और सस्ता तरीका है। बालकनी में लाइफ और पॉजिटिव एनर्जी लाने का सबसे आसान तरीका ग्रीनरी ऐड करना है। नर्सरी से छोटे सक्सुलेंट्स, मनी प्लांट या स्पाइडर प्लांट ₹50–₹100 में मिल जाते हैं। दीवार या रेलिंग पर लगाने के लिए हैंगिंग पॉट्स ऑनलाइन ₹150–₹200 में अवेलेबल हैं। पुराने बोतल या टिन डिब्बों को पेंट करके आप DIY प्लांटर्स भी बना सकती हैं। बालकनी के एक कोने में वर्टिकल गार्डन बनाएं, जिससे जगह भी बचेगी और लुक भी फैंसी लगेगा।
और पढ़ें - ₹0 खर्च में पाएं रेशमी बाल, ट्विंकल खन्ना-डिंपल कपाड़िया का ट्राय करें हेयर मास्क
दिवाली का मतलब रोशनी और खुशियां है। बालकनी को फेयरी लाइट्स से सजाकर आप तुरंत वाइब बदल सकती हैं। LED fairy lights की एक स्ट्रिंग ₹150–₹200 में मिल जाती है। छोटे कैंडल लैंटर्न या दीया होल्डर भी लोकल मार्केट में ₹100–₹150 तक मिलते हैं। पुराने ग्लास जार में टी-लाइट रखकर आप DIY लाइट डेकोर बना सकती हैं। लाइट्स को पौधों के चारों ओर लपेटें या दीवार पर पैटर्न बनाएं, रात में जादुई लुक मिलेगा।
कंफर्टेबल बालकनी तभी पूरी लगती है जब वहां बैठने का प्यारा सा कोना हो। एक जोड़ी रंगीन कुशन कवर ₹200–₹300 में आसानी से मिल जाते हैं। फोल्डेबल गद्दा या चटाई जोड़ दें तो पूरा सेट ₹400 के अंदर बन सकता है। चाहें तो पुराने बेडशीट से खुद फ्लोर सीटिंग बना लें। कुशन पर मिरर वर्क या एथनिक प्रिंट चुनें। यह दिवाली डेकोर में परफेक्ट लगेगा।
और पढ़ें - इंदौर के 5 लोकल मार्केट हैं शॉपिंग हब, सैंडल-फुटवियर ₹50 से शुरू
बालकनी की दीवारों को ब्लैंक न छोड़ें। मैकरेमी वॉल हैंगिंग या झूले वाली बेल हैंगिंग्स ₹250–₹300 में मिल जाएंगी। चाहें तो पुराने कपड़ों या ऊन से खुद वॉल हैंगिंग बना लें। एक छोटी नेम प्लेट या कोटेशन फ्रेम लगा दें, पर्सनल टच आ जाएगा। दीवारों पर हल्के कलर की LED या वॉर्म लाइट डालें, ताकि आर्टवर्क और खूबसूरत लगे।
ब्रास और मिरर डेकोर दिवाली के समय बहुत शुभ माना जाता है। छोटा गोल मिरर वर्क फ्रेम या ब्रास बाउल ₹300–₹400 में मिल जाता है। इन्हें टेबल या हैंगिंग चेन से लगाकर रॉयल टच दें। ब्रास बाउल में फूल और पानी डालकर फ्लोटिंग कैंडल्स रखें, ये इंस्टाग्राम-परफेक्ट लुक देगा।
सिर्फ लाइट और डेकोर नहीं, खुशबू भी माहौल बदल देती है। अगरबत्ती, डिफ्यूज़र या एसेंशियल ऑयल ₹100–₹200 तक में मिल जाते हैं। लैवेंडर या रोज़ फ्रैग्रेंस दिवाली नाइट्स के लिए परफेक्ट हैं। गार्डन एरिया में छोटी टेबल पर फ्रैग्रेंस कॉर्नर बनाएं, जहां आप दीप जलाएं।
अगर आप क्रिएटिव हैं, तो इन Zero Cost DIY आइडियाज से बालकनी को स्टाइलिश बना सकती हैं। पुराने कांच के बोतल में fairy light डालें। पुराना ट्रे या बास्केट सजाकर सेंटर टेबल बनाएं। टूटे टेराकोटा पॉट को पेंट करके मिनी प्लांटर स्टैंड बना लें।