Twinkle Khanna Hair Care Beauty Rituals: ट्विंकल खन्ना-डिंपल हेयर मास्क का यह DIY केयर फॉर्मूला न केवल बालों की ग्रोथ बढ़ाता है, बल्कि स्कैल्प की हेल्थ को भी सुधारता है। ये नेचुरल इंग्रीडिएंट्स बालों के लिए बेस्ट न्यूट्रिशन का काम करते हैं।

हर किसी का सपना होता है कि उसके बाल लंबे, घने और चमकदार हों। आज के समय में लोग इसके लिए महंगे हेयर प्रोडक्ट्स और सैलून ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन असली खूबसूरती हमारी रसोई में छिपी होती है। यही बात बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भी मानती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने हेयर केयर सीक्रेट्स शेयर किए, जिसमें उन्होंने बताया कि वो अपने स्कैल्प को फ्रिज की तरह ट्रीट करती हैं यानी उस पर सब कुछ डाल देती हैं, चाहे वो बीयर हो, दही हो या अंडे!

ट्विंकल खन्ना का ‘किचन-कैबिनेट’ ब्यूटी हैक

ट्विंकल ने Vogue के एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने ये रिचुअल अपनी मां डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से सीखा है। वो कहती हैं, ‘मैं अपने स्कैल्प को फ्रिज की तरह ट्रीट करती हूं उस पर बीयर, दही, अंडे, जो भी मिले सब डाल देती हूं। मैंने ये आदत अपनी मां से सीखी है और अब तक काफी अच्छा रिजल्ट मिला है।’ ट्विंकल मानती हैं कि बालों को नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से पोषण देने से न सिर्फ उनका टेक्सचर सुधरता है, बल्कि स्कैल्प भी हेल्दी रहता है।

और पढ़ें - पाकिस्तानी मिनिमल मेहंदी डिजाइंस, इस करवाचौथ सादगी में झलकेगी रॉयल्टी

ट्विंकल का प्याज वाला हेयर सीक्रेट

ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और DIY रेमेडी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने प्याज का रस (Onion Juice) लगाने के फायदे बताए थे। वो कहती हैं कि प्याज का रस निकालकर उंगलियों से धीरे-धीरे स्कैल्प में मसाज करती हैं और 20 मिनट बाद धो लेती हैं। प्याज का रस भले थोड़ी देर के लिए बदबूदार लगे, लेकिन यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है। ट्विंकल जब प्याज की स्मेल नहीं चाहतीं, तब वो भृंगराज हेयर वाइटलाइजर का इस्तेमाल करती हैं, जो सेम रिजल्ट देता है।

और पढ़ें - इंदौर के 5 लोकल मार्केट हैं शॉपिंग हब, सैंडल-फुटवियर ₹50 से शुरू

घर पर बनाएं ट्विंकल खन्ना वाला DIY प्याज हेयर ट्रीटमेंट

  • 1 प्याज
  • 2 टेबल स्पून दही
  • 1 अंडा (वैकल्पिक)
  • 1 टीस्पून नारियल तेल

सबसे पहले प्याज को ग्राइंडर में डालकर रस निकालें। इसमें दही और अंडा मिलाएं। चाहे तो 1 टीस्पून नारियल तेल भी डालें ताकि स्मेल हल्की हो जाए। इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाकर 20 मिनट छोड़ दें। इसके बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए यह ट्रीटमेंट हफ्ते में 2 बार करें।

क्यों नेचुरल रेमेडीज बेहतर?

आजकल मार्केट में हजारों हेयर प्रोडक्ट्स हैं, जिनमें केमिकल्स और सिलिकॉन भरे होते हैं। ये बालों को कुछ समय के लिए तो चमकदार बना देते हैं, लेकिन अंदर से उन्हें कमजोर कर देते हैं। वहीं, ट्विंकल खन्ना जैसी सेलेब्रिटीज भी मानती हैं कि नेचुरल और घरेलू उपाय बालों को लंबा और मजबूत बनाने का असली सीक्रेट हैं।