
Long Lasting Bindi Hacks: भारतीय स्त्री की पहचान में बिंदी का अपना एक महत्वपूर्ण भागीदारी है। चाहे ऑफिस जाना हो, पूजा करनी हो या शादी-पार्टी में सजना हो माथे पर सजी छोटी-सी बिंदी लुक को कंप्लीट करती है। आज भी सुहागन महिलाएं की माथे बिना बिंदी के नहीं रहती, महिलाएं बिंदी के गिर जाने के बाद फिर से उसे अपने माथे पर सजा लेती हैं। कोई बड़ी बिंदी लगाता हैं, तो किसी को छोटी बिंदी लगाना पसंद है। आजकल की जेनजी लड़कियों को भी बिंदी लगाने का शौक है, बिंदी लगाना आज के टाइम में ट्रेंड है। लेकिन बिंदी के साथ एक प्रॉब्लम है, जो हमेशा लड़कियों के साथ आती है। कई बार यह खूबसूरत बिंदी कुछ ही देर में गिर जाती है या पसीने से निकलकर चिपकना बंद कर देती है। खासकर गर्मी या ह्यूमिड मौसम में यह सबसे आम समस्या है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो अब टेंशन छोड़िए, क्योंकि आज हम आपके लिए लाए हैं, 5 आसान और मैजिकल हैक्स जो आपकी माथे की बिंदी को दिनभर टिकाए रखेंगे, चाहे धूप हो या पसीना।
अगर आपकी बिंदी बार-बार गिर जाती है, तो उसके पीछे थोड़ा-सा लैश ग्लू (eyelash adhesive) या ट्रांसपेरेंट ग्लू लगाएं। यह ट्रिक खासकर गर्मी में बहुत काम आती है। इससे बिंदी मजबूत पकड़ बना लेती है और लंबे समय तक टिकी रहती है।
बिंदी लगाने से पहले माथे की स्किन पर जमा पसीना, ऑयल या मेकअप की परत को साफ करना जरूरी है। एक कॉटन बॉल पर थोड़ा टोनर या गुलाबजल लेकर माथा पोंछ लें। इससे स्किन ऑयल-फ्री हो जाएगी और बिंदी बेहतर तरीके से चिपकेगी। गंदी या ऑयली स्किन पर लगाने से बिंदी का गोंद टिक नहीं पाता।
इसे भी पढ़ें- Beauty Hacks: कहीं भी जाएं, हर दिन लगें सुंदर, 6 स्टेप से करें Natural Makeup
मेकअप प्राइमर सिर्फ चेहरे के लिए ही नहीं, बल्कि बिंदी टिकाने के लिए भी काम आता है। बिंदी लगाने से पहले माथे पर हल्का-सा प्राइमर लगाएं या फिर ट्रांसलूसेंट पाउडर से सेट करें। इससे स्किन मैट रहेगी और बिंदी लॉन्ग लास्टिंग माथे पर टिकेगी।
माथे में बिंदी लगाने से पहले बिंदी को फ्रिजर में कुछ देर के लिए स्टोर करें, ताकि बिंदी की ग्लू ठंड में अच्छे से सेट हो जाए। फ्रिज से तुरंत निकालकर माथे पर लगाएं, ये इंस्टाग्राम वायरल हैक है, जो बिंदी को माथे पर लंबे समय के लिए चिपकने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें- Beauty Tips : कॉलेज गर्ल्स के लिए 5 ज़रूरी ब्यूटी टिप्स
बिंदी लगाने के बाद अगर आप चेहरे पर मेकअप फिक्सर या सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करती हैं, तो हल्का-सा स्प्रे माथे पर भी करें। इससे पसीना आने पर भी बिंदी अपनी जगह से नहीं हिलती और पूरा लुक बरकरार रहता है। यह टिप खासकर वेडिंग या लंबे इवेंट्स के लिए परफेक्ट है।
हमेशा ब्रांडेड या अच्छी क्वालिटी वाली बिंदी चुनें। सस्ती बिंदियां अक्सर खराब गोंद वाली होती हैं जो स्किन पर नहीं टिकती। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो हाइपोएलर्जेनिक (Hypoallergenic) बिंदी चुनें ताकि जलन या रैश न हो।