ढलती उम्र को लगाओ ब्रेक, जवां लुक के लिए पहनें अंकिता लोखंडे सी 5 ब्लाउज

Published : Nov 07, 2025, 05:42 PM IST
Ankita Lokhande fashionable blouse design

सार

Ankita Lokhande Blouse Design: सादियों का सीजन शुरू हो गया है और साड़ी-लहंगे की खरीदारी तो आम है। ऐसे में ब्लाउज को वही पुराने डिजाइन में बनवा रहे हैं तो रूक जाइए। यहां लाए हैं अंकिता लोखंडे की ब्लाउज डिजाइन जो देंगे 40 के बाद भी जवां और हसीन लुक।

Ankita Lokhande Sassy Blouse Design: अंकिता लोखंडे न सिर्फ अपनी अच्छी एक्टिंग के लिए मशहूर है, बल्कि अपनी खूबसूरती और स्टाइल के लिए भी फैंस के बीच खूब पसंद की जाती हैं। अंकिता लोखंडे 40 साल की हैं और खुद को इतने अच्छे से मेंटेन करके रखा है कि आपको लगेगा नहीं कि वो 40 साल की हैं। इसके पीछे न सिर्फ उनकी रूटीन और स्किन केयर है, बल्कि उनकी स्टाइलिंग और फैशन स्टेटमेंट है, जिससे वो आज भी 30 साल की लगती है। अगर आप भी अंकिता की तरह 40 के बाद भी जवां, हसीन और सेसी दिखना चाहती हैं, तो अपने स्टाइल में करें थोड़ा चेंज और वही बोरिंग और सिंपल ब्लाउज के बजाए पहनें अंकिता लोखंडे की तरह सेसी और स्टाइलिश ब्लाउज।

पफ स्लीव्स ब्लाउज

आज के टाइम में भी पफ स्लीव ब्लाउज का ट्रेंड है। इस तरह सिफॉन और सिंपल साड़ी के ब्लाउज को पफ स्लीव्स में बनवा सकती हैं। पफ को ज्यादा हैवी न करें, और 3 क्वार्टर लेंथ में इसे बनवाएं। सिंपल साड़ी को ये डिजाइन काफी डिसेंट और क्लासी लुक देगी।

कट स्लीव वी नेकलाइन ब्लाउज

साटन साड़ी इन दिनों बहुत ट्रेंड में है और अगर आपको सेसी और क्लासी लुक चाहिए तो इसे नॉर्मल बनवाने के बजाए वी नेकलाइन के साथ कट स्लीव में बनवाएं। ब्लाउज के नेक को डीप करके और ज्यादा स्टनिंग लुक पा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- भाई की शादी में लगेंगी परी, करें अंकिता लोखंडे से इंस्पायर्ड क्लासी हेयरस्टाइल

कोर्सेट ब्लाउज

कोर्सेट ब्लाउज इन दिनों बहुत ट्रेंड में है, और अंकिता लोखंडे की तरह स्टाइलिश और एलिगेंट लुक चाहिए तो आपनी खूबसूरत साड़ी या लहंगे में इस तरह   कोर्सेट ब्लाउज ब्लाउज जरूर बनवाएं ।

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन साड़ी और लहंगे के साथ ब्लाउज में बनने वाली सबसे सुंदर और स्टाइलिश डिजाइन है। स्वीटहार्ट नेकलाइन नेक पर बहुत क्लासी और स्टाइलिश लुक देती है। अपनी साड़ी और लहंगे को सेसी लुक देने के लिए इस तरह का पैटर्न जरूर ट्राई करें।

डोरी ब्लाउज विथ 3 क्वाटर स्लीव

डोरी ब्लाउज विथ 3 क्वाटर स्लीव भले ही सिंपल है, लेकिन बैक से बैकलेस या सिर्फ 2 हुक वाली पैटर्न बहुत स्टनिंग लगेगी। बैक में टैसल और फ्रंट से डीप नेक बहुत सुंदर मैच होगा।

इसे भी पढ़ें- शादी की फोटो आएगी पिक्चर परफेक्ट, पहनें अंकिता लोखंडे सी 7 साड़ियां

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर