
5 Makeup Hacks for Karwa Chauth Look: करवा चौथ आने वाला है और यह व्रत शादीशुदा महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पूरा सोलह श्रृंगार कर सजती-संवरती हैं और अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। खूबसूरत साड़ी, लहंगा और सूट पहनने के बाद जूलरी या हेयरस्टाइल से ज्यादा मेकअप करने के बाद फर्क आता है। महिलाएं अक्सर मेकअप करवाने मेकअप आर्टिस्ट के पास जाती हैं, क्योंकि घर पर वैसा परफेक्ट मेकअप नहीं हो पता है। लेकिन अगर आप पार्लर में अपना हजारों रूपये खर्च होने से बचाना चाहती हैं, तो आज हम आपके साथ कुछ मेकअप हैक्स शेयर करेंगे, जिससे करवा चौथ में आप बिना मेकअप आर्टिस्ट के घर पर ही कुछ हैक्स से ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक पा सकते हैं।
मेकअप की शुरुआत हमेशा एकदम स्मूथ बेस से होती है, अगर बेस खराब होगा तो आप कितना भी फाउंडेशन और ब्लश लगा लें मेकअप खराब ही लगेगा। अगर आप चाहते हैं कि करवा चौथ वाले दिन मेकअप लंबे समय तक टिका रहे, तो इसके लिए स्किन को हाइड्रेट करें, प्राइमर लगाएं, ये स्किन को स्मूथ बनाकर फाउंडेशन को लंबे समय तक फिक्स रखता है। हल्के वेट का फाउंडेशन लें और ब्यूटी ब्लेंडर से फेस पर ब्लेंड करें।
इसे भी पढ़ें- Makeup Hacks: 5 मिनट में चमक उठेगा चेहरा, जानिए मेकअप शॉर्टकट्स
पति की नजरों को चुराना है, तो आई मेकअप सही से करना जरूरी है। करवा चौथ पर स्मोकी आईज या फिर ग्लिटर आईशैडो वाला लुक ले सकते हैं। काजल और आईलाइनर आंखों को बड़ा दिखता है और मस्कारा की दो से तीन कोट लगाएं, ताकी पलकें घनी और लंबी दिखें। डार्क सर्कल को छुपाने के लिए सही शेड का कंसीलर जरूर लगाएं।
ब्लश और हाइलाइटर को सही से इस्तेमाल करने से मेकअप परफेक्ट लगता है और ग्लो मिलता है। हल्का पीच या रोज शेड का ब्लश लगाएं और हाइलाइटर को चीक बोन, नाक के ऊपर और ब्राउ बोन पर लगाएं। ये चेहरे को चमकदार और ग्लोइंग लुक देगा।
इसे भी पढ़ें- Makeup Hacks: काजल को फैलने से कैसे बचाएं? जानिए ये 5 आसान टिप्स
बाकी अवसर पर महिलाएं भले ही न्यूड लिपस्टिक लगाती हैं, लेकिन करवा चौथ पर रेड शेड जरूर लगाती हैं। आउटफिट के हिसाब से लिप्स पर बोल्ड रेड, चेरी रेड, मैरून या फिर वाइन शेड में लिपस्टिक लगा सकती हैं। अगर आपको डार्क शेड में लिपस्टिक नहीं पसंद तो न्यूड या पिंक शेड की लिपस्टिक लगा सकती हैं। लिपस्टिक अप्लाई करने से से पहले लिपलाइनर जरूर लगाएं, ताकि होंठ को शार्प लुक मिले और लिपस्टिक लंबे समय तक टिके रहे।
करवा चौथ में लॉन्ग लास्टिंग मेकअप के लिए फिनिशिंग टच है जरूरी। पूरे मेकअप को लॉक करने के लिए स्टेंग स्प्रे का यूज करें। इससे मेकअप लंबे समय तक स्मज या केकी नहीं होगा और आप फास्टिंग के बाद भी सेलिब्रेशन एंजॉय कर सकती हैं।