
नवरात्रि और दिवाली दोनों ही त्यौहार आने वाली है, 10-12 दिनों में नवरात्रि शुरू हो जाएगी फिर दिवाली भी आ जाएगी। दोनों ही त्यौहारों में साफ-सफाई और सजावट का बहुत महत्व होता है। ऐसे में घर के दीवार, पंखे, खिड़की और दरवाजे समेत घर के कोने-कोने की सफाई आसानी से हो जाती है। लेकिन सोफा और बेड के नीचे हमेशा धूल, गंदगी और छोटे-छोटे कचरे जमा हो जाते हैं। अक्सर ये जगहें हमारी सफाई की लिस्ट में छूट जाती हैं क्योंकि यहां तक पहुंचना आसान नहीं होता। लेकिन अगर आपको लगता है कि इन जगहों की सफाई करना मुश्किल है, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। घर में पड़ी बेकार चीज यानी पुराने मोजे आपकी इस समस्या को चुटकियों में हल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे आप पुराने मोजे से बेड और सोफे के नीचे की गंदगी को साफ कर सकते हैं।
जिन मोजों को आप बेकार समझकर फेंक देते हैं, वही आपकी सबसे बड़ी मदद कर सकते हैं। सबसे पहले वाइपर लें और उसके दोनों सिरों पर पुराने मोजे चढ़ा दें। मोजे का कपड़ा धूल और गंदगी को सोखने की क्षमता रखता है, जिससे यह काम आसान और असरदार बन जाता है। वाइप की डंडे की लंबाई अच्छी हो, तो ये और आसानी से बेड और सोफे के नीचे की सफाई कर सकती है। ॉ
इसे भी पढ़ें- झट से साफ होगा बिखरा हुआ घर ! बस अपनाएं ये 5 Cleaning Tips
अब एक बाल्टी या टब में हल्का डिटर्जेंट मिलाकर पानी तैयार कर लें। इस पानी में मोजे वाले वाइपर को डुबोएं और हल्का निचोड़ लें। फिर इसे बेड और सोफे के नीचे पहुंचकर अच्छे से पोंछना शुरू करें। कपड़े का मुलायम टेक्सचर फर्श पर जमी धूल और कचरे को आसानी से खींच लेगा। मोजे में जब तक धूल और गंदगी अच्छे से वाइपर के सहारे खींचकर न आ जाए तब तक सफाई करते रहें।
एक बार पोंछने के बाद आपको लगे कि धूल हट गई है, लेकिन जिद्दी गंदगी को पूरी तरह साफ करने के लिए इस प्रोसेस को दो से तीन बार दोहराना जरूरी है, तो ऐसा ही किजिए। हर बार मोजे को पानी में धोकर फिर से लगाएं और पोंछें। ऐसा करने से छिपी हुई गंदगी और छोटे-छोटे कण भी बाहर आ जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- Kitchen Cleaning Tips: कभी गंदा नहीं लगेगा किचन, जानें रसोई की सफाई के आसान तरीके
इस तरह वाइपर में मोजा लगाकर आप पंखे और छत में जमी गंदगी और धूल की भी सफाई आसानी से कर सकते हैं। यह तरीका आसान ही नहीं बल्कि बचत से भरपूर इको फ्रेंडली प्रोसेस है, जिसमें बेकार मोजे को दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है।