सार

महिलाओं को घर का काम बनाने में घंंटों लग जाते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसी ट्रिक्स लाये हैं जो काम को आसान कर देंगे। 

लाइफस्टाइल डेस्क। ग्रीन टी लगभग हर घर में होती है। ये सेहत के लिए जितना फायदेमंद होती है, उतना ही कही कामों को भी बिल्कुल आसान बना देती है। अक्सर आप भी घर के कामों में निपटाने में थक जाती है तो वक्त आ गया है कि कुछ स्मार्ट हैक्स अपनाकर काम को आसान बनाया जाए। आज हम आपको ऐसी 5 ट्रिक्स के बारे में बताएंगे, जिसे जानकर आपकी भी आंखे खुल जायेंगी, तो चलिए फटाफट जानते हैं, उनके बारे में।

घर का काम आसान करने वाली हैक्स

1) अभी भी बहुत से घर ऐसे हैं, जहां बर्तन और कपड़े धुलने के लिए साबुन की बट्टी का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि अगर इसका सही से रखरखाव न किया जाए तो ये गलकर खत्म हो जाता है। आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं जो जिस केस में साबुन रखते हों उसमें ऊपर और नीचे लास्टिक लगा दें और फिर साबुन करें। इससे साबुन गलेगा भी नहीं और काम करने में दिक्कत भी नहीं होगी।

ये भी पढ़ें- 23 की लड़की को 54 के मर्द से हुआ इश्क, पैरेंट्स को लेनी पड़ी थेरेपी!

2) गर्मी हो या सर्दी फ्रिज से अक्सर सब्जियों और दूध की बदबू आती है। आप इससे परेशान हैं तो एक टी बैग लें, उसमें छेद कर फ्रिज के अंदर किनारे पर रख दें। 24 घंटे में ये कमाल दिखा देगा और बदबू खत्म हो जायेगी।

3) शूज लगभग हर कोई पहनता है लेकिन इसे हर रोज धुलना संभव नहीं है। ऐसे में जूतों से बदबू आने लगती है। आप इसे स्मेल से निजात पाना चाहते हैं तो किसी भी टी पाउच में हल्के-हल्के छेद कर जूतों के अंदर रख दें। ऐसा करने से जूतों से बदबू बिल्कुल गायब हो जाएगी।

4) धनिया स्टोर करना बहुत मुश्किल होता है, ये एक दिन बाद ही सूखने लगती है। अगर आप इसे स्टोर करना चाहते हैं किसी ग्लास में तने वाले साइड से धनिया रखकर पानी डाल दें। अब ऊपर से इसे किसी प्लास्टिक से कवर कर दें। ध्यान रहे, प्लास्टिक में छेद होने चाहिए ताकि ये हवा के संपर्क में रहे।

5) सुईधागा का डिब्बा हर घर में होता है, कई बार काम करते-करते सुई खो भी जाती है और अंजाने में चुभ जाती है। इस परेशानी से बचने के लिए किसी भी मेग्नेट के जरिए आप सुई आसानी से ढूंढ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- एलोवेरा जूस सेहत का खजाना ! जानिए इसके चमत्कारी फायदे

ये भी पढ़ें- ब्लैक डायरी: ‘GF बनाती है दूसरे मर्द के साथ संबंध, मेरी फैंटेसी बढ़ती जाती है’