Earbuds Mehndi Design: न कैरी बनाने की झंझट न बेल बनाने की, करवाचौथ पर इयरबड्स से लगाएं 4 डिजाइन

Published : Oct 09, 2025, 05:17 PM IST
5 min earbuds mehndi design Karwa Chauth

सार

Simple Earbuds Mehndi Design: मेहंदी लगाने नहीं आता या फिर नहीं है घंटों तक मेहंदी लगवाने के लिए टाइम, तो हम लाए हैं इंस्टेंट हैक। इयरबड से बहुत कम समय में मेहंदी की कई खूबसूरत डिजाइन लगा सकती हैं, वो भी मिनटों में, चलिए देखते हैं।

5 Min Earbuds Mehndi Design: करवाचौथ आ गया है और इसमें मेहंदी लगाना तो जरूरी ही है। ऐसे में अगर आपको मेहंदी लगाने नहीं आता या फिर मेहंदी लगाने के लिए ज्यादा टाइम नहीं है, तो आप इस तरह खूबसूरत डिजाइन बना सकते हैं, वो भी खुद से।य ये डिजाइन बनाने में आसान और दिखने में सुंदर है। आप घर पर मौजूद इयरबड की मदद से बहुत ही सुंदर मेहंदी की डिजाइन 5 मिनट से कम समय में बना सकती हैं, चलिए देखते हैं कुछ डिजाइन।

बैकहेंड में तीन फूलों वाला डिजाइन

बैकहेंड में आप बहुत ही सुंदर तीन फूलों वाला डिजाइन इयरबड की मदद से बना सकती है। मेहंदी की ये डिजाइन बनाने में बहुत आसान और रचने के बाद बहुत ही सुंदर लगती है। सबसे पहले हाथों के बैक साइड को साफ कर लें और फिर बीच में कोन से तीन गोल बिंदू बनाएं। अब इन बिंदुओं को चारो ओर से बिंदुओं से घेर लें, जैसा इमेज में दिख रहा हो। अब सभी को इयरबड की मदद से बीच की ओर खींचना है, जैसा की इमेज में दिख रहा है। जब सभी बिंदू से डिजाइन बन जाए तो आफ आस पास बेल या लड़ी जैसा डिजाइन भी बना सकती हैं, जो इन तीन फूलों को और सुंदर दिखाए।

इसे भी पढ़ें- Karwa Chauth Mehndi Photo: चांद जैसे चमकेंगे हाथ, करवा चौथ पर लगाएं बॉलीवुड डीवाज जैसी मेहंदी डिजाइन

बैक हेंड में बेल मेहंदी डिजाइन

बैक हेंड के लिए खूबसूरत डिजाइन देख रही हैं, जो लगाने में भी आसान हो, तो इससे बढ़िया कुछ नहीं। पहले इमेज को अच्छे से देख लें और इसी तरह का बेलनुमा डॉट हाथों में बना लें। डॉट बनाने के बाद इसे इयर बड से खींचते हुए जोड़ लें और खूबसूरत डिजाइन बहुत आसानी से बनकर तैयार है। इसी तरह आप एक के बजाए दो या तीन बेल भी बना सकती हैं, जो हाथों को और सुंदर बनाए।

फ्रंट हेंड में फ्लावर डिजाइन बेल

बैक के अलाव फ्रंट हैंड के लिए भी खूबसूरत डिजाइन लाए हैं, जो आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ाएगी। आप हाथों में छोटे-छोटे गोल-गोल फूल के आकार में नीचे से ऊपर तक के लिए डॉट बना लें। अब इन डॉट को इयर बड से जोड़ लें आपका डिजाइन तैयार है, इसे और सुंदर बनाने के लिए कोन से और बेल और लड़ी या फिर डिजाइन बना लें, ताकि हाथ भरा हुआ दिखे।

इसे भी पढ़ें- Karwa Chauth Mehndi Designs: 10 मिनट में बढ़ाएं हाथों की खूबसूरती, देखें करवा चौथ स्पेशल मेहंदी डिजाइन

पैरों में बनाएं खूबसूरत डिजाइन

पैरों में खूबसूरत डिजाइन बनाने के लिए आपको करना कुछ नहीं है आलता लगाने वाली जगह और बीच में गोल-गोल डॉट बनाएं। डॉट बन जाए तो उसे इयर बड से जोड़ लें आपका डिजाइन रेडी है, फाफट इस तरह दोनों पैरों में खुद से भी डिजाइन बना सकती हैं, जो आपके पांव की सुंदरता को बढ़ाएगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

ईशा अंबानी जैसी चुनें 5 एसेसरीज हेयरस्टाइल, ब्राइडमैड्स लगेंगी ठाठदार
Woolen Suit के लिए Top 10 Neckline Designs, टेलर भैया को दिखा बनवाएं