5 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा समय, झटपट लगा लें ये 6 इंस्टेंट मेहंदी

Published : Jun 13, 2025, 12:53 PM IST

Instant mehndi designs in 5 minutes: जल्दी में हैं और मेहंदी लगानी है? जानिए 5 मिनट में लगने वाले आसान और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स के बारे में, जो देंगे आपको खूबसूरत रंग।

PREV
16
इंस्टेंट मेहंदी डिजाइन

अगर आपके पास मेहंदी लगाकर बैठने का समय नहीं हैं, तो आज हम आपको बताते हैं ऐसी मेहंदी के बारे में जिसे आप 5 मिनट में लगा कर इसे धो भी लेंगे, तो खूबसूरत रंग आएगा। आप इस तरह से बैक हैंड पर लीफ की डिजाइन बनाकर फिंगर पर फ्लोरल डिजाइन बनाकर मेहंदी को पूरा कर सकते हैं।

26
डॉटेड मेहंदी डिजाइन लगाएं

फ्रंट हैंड पर आप मेहंदी के कोन से इस तरह के डॉट्स बनाकर मेहंदी लगा सकती हैं। पोरों को फिल करें और इसी तरह से बैक हैंड पर भी फ्लावर और पत्तियों की डिजाइन बनाकर खूबसूरत सा लुक दें।

36
स्टैंप से लगाएं मेहंदी

इन दिनों मेहंदी के तरह-तरह के स्टैंप्स भी आते हैं। आप इस तरीके से फ्लोरल डिजाइन का मेहंदी स्टैंप लेकर इसे अपनी हथेली पर लगा सकते हैं और 5 से 10 मिनट में ही मेहंदी को धोकर खूबसूरत सा लाल रंग पा सकती हैं।

46
हार्ट शेप मेहंदी

आप इंस्टेंट मेहंदी कोन से अपनी हथेली पर छोटे-छोटे हार्ट पूरे हाथ में बना लें। इसे 5 से 10 मिनट रखने के बाद हाथ को धो लें, आपको एक ट्रेंडी और खूबसूरत सी मेहंदी मिल जाएगी।

56
बो डिजाइन मेहंदी

अगर आप अपने हाथ पर एकदम यूनिक और ट्रेंडी डिजाइन की मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके से हाथ पर बो डिजाइन बना सकती हैं और बैक हैंड पर भी छोटे-छोटे बो डिजाइन बनाकर मेहंदी लगाएं।

66
बटरफ्लाई डिजाइन मेहंदी

हाथों पर बटरफ्लाई प्रिंट की मेहंदी बहुत खूबसूरत लगती है। फ्रंट हैंड पर आप इस तरह से बड़ी से छोटी बटरफ्लाई बना सकती हैं। बैक हैंड पर भी फिंगर डिटेलिंग करके बीच में बटरफ्लाई के डिजाइन बनाकर मेहंदी लुक को पूरा करें। 

Read more Photos on

Recommended Stories