फ्लॉन्ट करें दिशा पाटनी जैसा जीरो फिगर, साड़ी संग चुनें 5 फैंसी ब्लाउज डिजाइन

Published : Jun 12, 2025, 02:26 PM ISTUpdated : Jun 12, 2025, 03:02 PM IST

Blouse Design Latest: दिशा पटानी के लेटेस्ट ब्लाउज देखें, जिनमें ब्रालेट, रेडीमेड, हैवी वर्क और डीप नेक फुल स्लीव शामिल हैं। इन ट्रेंडी डिजाइनों से पाएं सेसी- ग्लैमरस लुक,जो साड़ी-लहंगे के साथ परफेक्ट लगेंगे।

PREV
15
दिशा पाटनी के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

दिशा पाटनी का सेसी लुक पर फैंस मरते हैं। उनकी हर अदा सभी को घायल कर जाती है। आप भी पिया के सामने ग्लैमरस क्वीन दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस के वॉर्डरोब में रखें ये फैंसी ब्लाउज डिजाइन ट्राई करें। जो कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होंगे और बहुत सुंदर लुक देंगे। 

25
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

पतली लेस वर्क साड़ी के साथ ग्लैमर का तड़का लगाते हुए दिशा ने ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है। जहां नेक डीप और स्ट्रिप सिंगल रखी गई है। हैवी बस्ट वाली महिलाओं को ऐसा ब्लाउज पहनने से बचना चाहिए। यदि स्मॉल ब्रेस्ट हैं तो पैडेड पैटर्न पर ब्लाउज चुनें। 

टिप- ऐसे ब्लाउज मिनिमल मेकअप के साथ अच्छे लगते हैं। जब भी इन्हें कैरी करें ज्वेलरी बिल्कुल कम रखें या फिर न ही पहनें।

35
रेडीमेड ब्लाउज डिजाइन

आजकल यंग गर्ल्स के बीच सिल्वर और गोल्डन ब्लाउज का ट्रेंड है। जो हर साड़ी के साथ टीमअप किये जा सकते हैं। दिशा ने पीली साड़ी को कंट्रास्ट लुक देते हुए ब्रालेट स्टाइल रेडीमेड ब्लाउज पहना है। जो लुक इंहेंस कर रहा है। आप भी ऐसा लुक रिक्रिएट कर खूबूसूरत लगेंगी।

टिप- अगर साड़ी का कलर डार्क हैं तो मेकअप मिनिमल और लिपस्टिक बिल्कुल हल्की रखें। नहीं तो लुक खिलकर नहीं आएगा। 

45
हैवी वर्क ब्लाउज की डिजाइन

लहंगा पहनने का प्लान है तो हैवी वर्क पर ब्लाउज खरीदा जा सकता है। यदि स्टिच करा रही हैं तो फैब्रिक हमेशा मोटा रखें। हालांकि समय और पैसा बचाना है तो ऐसे ब्लाउज खरीदना बेहतर माना जाता है। ये लेस, बूटी के अलावा स्टोन वर्क पर भी मिल जाएगा।

टिप- जब भी इस तरह के ब्लाउज पहनें, नेकलेस कैरी करने से बेहतर भारी चांदबालियां या फिर इयररिंग्स कैरी करें। ये लुक बैलेंस करने में मदद करेगा।

55
डीप नेक फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

डीप नेक पहनना है लेकिन कंफर्टेबल नहीं है तो फुल स्लीव पर दिशा पाटनी जैसा ब्लाउज स्टिच कराएं। एक्ट्रेस ने नेक डीप रखते हुए स्लीव्स को हैवी रखा है। जो ध्यान खींच रहा है। आप भी ऐसा लुक रिक्रिएट करें।

टिप- एक्ट्रेस ने ब्लाउज कुछ ज्यादा ही बोल्ड रखा है। अगर डीपनेस को हाइड करना है तो नेकलेस कैरी किया जा सकता है।

Read more Photos on

Recommended Stories