Drought Tolerant Plants: बिना पानी के गर्मी में जोरदार खिलेंगे 5 फ्लोवर प्लांट

Published : Jun 13, 2025, 02:06 PM IST
Drought-Tolerant Plants that Grow In Lack of Water

सार

Drought-Tolerant Plants that Grow In Lack of Water: भागदौड़ भरी जिंदगी में गार्डनिंग के लिए समय नहीं? कम पानी में भी खिलने वाले इन 5 फूलों से सजाएं अपना घर। गर्मी, धूप सब सहेंगे ये रंग-बिरंगे फूल।

गर्मी के मौसम में गार्डन की देखभाल करना एक बड़ी चुनौती होती है। तापमान बढ़ते ही ज्यादातर पौधे मुरझाने लगते हैं और रोज पानी देना भी हर किसी के लिए संभव नहीं होता। लेकिन कुछ ऐसे फूलों वाले पौधे हैं जो न सिर्फ तेज गर्मी सह लेते हैं, बल्कि कम पानी में भी हरे-भरे और खिले-खिले रहते हैं। साथ ही यदि आप किसी ऑफिस-गोइंग लाइफस्टाइल या बिजी दिनचर्या के कारण अपने गार्डन को रोज पानी नहीं दे सकते, तो ऐसे पौधे बहुत काम आते हैं जो कम पानी में भी गर्मी झेलने की क्षमता रखते हैं और सुंदर फूल भी देते हैं। आज हम आपको ऐसे 5 फूलों वाले पौधों के बारे में बता रहे हैं जो बेहद लो मेंटेनेंस हैं, और गर्मियों में भी बिना नियमित पानी के पूरी ऊर्जा और रंगत के साथ खिलते हैं। इन पौधों को आप बालकनी, छत या गार्डन में आसानी से उगा सकते हैं।

1. सूरज की रौशनी में चमकता फूल पोर्टुलाका (Portulaca) 

पोर्टुलाका, जिसे आम बोलचाल में 9 बजे का फूल भी कहा जाता है, एक अट्रैक्टिव और मल्टी चॉइस वाला फूल है। इसकी मोटी पत्तियां जल को स्टोर करने में सक्षम होती हैं, जिससे यह लंबे समय तक बिना पानी के रह सकता है। तेज धूप में यह पौधा और भी ज्यादा खिल उठता है। इसके फूल पीले, गुलाबी, नारंगी, लाल जैसे कई रंगों में आते हैं और यह जमीन पर फैलते हुए ग्राउंड कवर की तरह भी काम करता है। पोर्टुलाका को बीज से उगाना आसान है और यह कंटेनर, गमले या जमीन कहीं भी लगाया जा सकता है।

2. कम पानी में ज्यादा फूल देगा वर्बेना (Verbena)

वर्बेना उन पौधों में से एक है जो अपनी खूबसूरती और सहनशीलता दोनों के लिए जाना जाता है। इसकी खूबी यह है कि यह तेज गर्मी में भी लगातार फूल देता है और इसकी देखभाल करना बेहद आसान होता है। वर्बेना के फूल छोटे-छोटे क्लस्टर में होते हैं और रंगों की भरमार लिए होते हैं जैसे बैंगनी, गुलाबी, लाल और सफेद। यह पौधा बालकनी और हैंगिंग बास्केट के लिए भी परफेक्ट होता है। इसे बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती, जब मिट्टी सूखने लगे तब ही थोड़ा पानी देना काफी होता है।

3. कैक्टस फ्लावरिंग (Flowering Cactus) बड़ा देगी सुंदरता 

अगर आप सजावटी पौधों में रुचि रखते हैं लेकिन पानी देना भूल जाते हैं, तो कैक्टस आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। वैसे तो कैक्टस को आमतौर पर सिर्फ कांटेदार पौधा माना जाता है, लेकिन कुछ कैक्टस किस्में गर्मियों में बेहद सुंदर फूल भी देती हैं। इन फूलों के रंग इतने जीवंत होते हैं कि ये किसी भी स्पेस को संवार सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ये पौधे महीने में एक या दो बार पानी देने से भी पनपते हैं। आप इन्हें छोटे-छोटे गमलों में घर के अंदर या धूप वाली खिड़की के पास रख सकते हैं। यह देखने में मॉडर्न भी लगता है और मेंटेनेंस में बेहद आसान है।

4. तेज गर्मी में भी पूरी जान से खिलता है झीनिया (Zinnia)

झीनिया एक अत्यंत मजबूत और गर्मी सहने वाला पौधा है जो हर प्रकार की जलवायु में उग सकता है, खासकर गर्मियों में यह और भी अच्छा खिलता है। इसके फूल बड़े, सुंदर और लंबे समय तक टिकने वाले होते हैं। यह पौधा भी सूखे की स्थिति में जीवित रह सकता है और इसमें कीटों का हमला भी बहुत कम होता है। झीनिया के फूल विविध रंगों में आते हैं जैसे पीला, नारंगी, लाल और गुलाबी। इसे बीज से उगाना भी आसान होता है और यह बहुत जल्दी फूल देना शुरू कर देता है। अगर आप अपने गार्डन को तुरंत रंगीन बनाना चाहते हैं तो झीनिया एक शानदार ऑप्शन है।

5. कम पानी में लगाएं गुलमोहर (Gulmohar Tree)

अगर आपके पास थोड़ा बड़ा स्पेस है और आप लंबे समय के लिए कोई सुंदर छायादार पौधा लगाना चाहते हैं, तो गुलमोहर पेड़ आपके लिए सबसे बेस्ट है। गर्मियों के मौसम में यह पेड़ बड़े-बड़े नारंगी और लाल रंग के फूलों से लद जाता है। इसकी खूबी यह है कि इसे बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती और यह तेज धूप को सहन करने में पूरी तरह सक्षम होता है। गुलमोहर सिर्फ सुंदरता ही नहीं, बल्कि आपके गार्डन को ठंडक और छांव भी प्रदान करता है। हालांकि यह थोड़ा बड़ा पौधा है, लेकिन अगर आप टेरेस गार्डनिंग या ग्राउंड स्पेस में बागवानी कर रहे हैं, तो यह एक शानदार रहेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 के 5 ट्रेंडिंग वेलवेट ब्लाउज डिजाइन, सर्दियों में पाएं रॉयल बहू जैसा शाही लुक
Year Ender 2025: ट्रेंडी ब्राइडल और साइड लहंगा डिजाइंस, कम बजट में ऐसे खरीदें