मोटे शरीर वाली महिलाओं को कुछ खास तरह की साड़ियों से बचना चाहिए जो उन्हें और भारी दिखा सकती हैं। जानिए कौन सी हैं वो 5 साड़ियाँ और स्टाइलिंग टिप्स भी।
हर भारतीय नारी की शान है साड़ी, साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जिसे पहनने से हर लड़की और औरत सुंदर दिखती है। भारत में 100 से भी अधिक तरह की साड़ी और इसके फैब्रिक मिलती है। ऐसे में आपको बता दें कि सभी तरह की साड़ी और इसके फैब्रिक सभी बॉडीटाइप के लिए सही नहीं है। सभी बॉडीटाइप में हर तरह की साड़ी नहीं जचती। इसलिए साड़ी में सबसे अच्छा दिखने के लिए सही फैब्रिक और स्टाइल का पता होना बहुत जरूरी है। आपको इस लेख में हम बताने वाले हैं कि मोटे और हैवी बॉडी टाइप के लोगों को कैसी साड़ी नहीं पहननी चाहिए, जो उन्हें और ज्यादा Bulky और हैवी।
हैवी बॉडी टाइप की लड़कियां न पहनें ये 5 तरह की साड़िया
ऑर्गेंजा साड़ी:
यह फैब्रिक काफी हल्का दिखता है, लेकिन पहनने पर यह शरीर को एक्सट्रा वॉल्यूम देता है।