
Mini Plants for Living Room: आजकल होम डेकोरेशन में मिनी प्लांट्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। छोटे-छोटे गमलों में लगे ये प्लांट्स न सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं, बल्कि आपके स्पेस को फ्रेश और पॉजिटिव एनर्जी से भी भर देते हैं। सबसे खास बात यह है कि इन छोटे पौधों को घर में रखने से ज्यादा जगह, समय और खर्च की जरूरत नहीं होती। मतलब कम बजट में भी आपके घर को लक्जरी और एक्सपेंसिव लुक देगा। अगर आपको भी अपने घर को छोटे-छोटे पौधों से डेकोरेट करना है, तो इन 5 पौधे से सजाएं घर की सुंदरता।
स्नेक प्लांट का स्ट्रक्चर और पत्तियों की डिजाइन इसे घर की हर जगह फिट बना देती है। खासकर अगर आप मॉडर्न या मिनिमलिस्टिक इंटीरियर पसंद करते हैं तो ये प्लांट परफेक्ट है। इसकी देखभाल भी आसान है क्योंकि इसे ज्यादा पानी या धूप की जरूरत नहीं होती। बेडरूम, ड्रॉइंग रूम या ऑफिस कॉर्नर- हर जगह ये नेचुरल लक्जरी फील देता है। इसे आप हमेशा कटिंग करते रहें, ताकि पौधे छोटे और खूबसूरत दिखे।
इसे भी पढ़ें- बाजार जानें से बचेंगे आप, जानें घर पर उगाई जाने वाली 9 सब्जियों के बारे में
सफेद फूलों वाला पीस लिली प्लांट घर को शांत और पॉजिटिव लुक देता है। इसके नाम की तरह ही ये प्लांट आपके घर में पीस और पॉजिटिविटी लाता है। इसके फूल और ग्रीन लीव घर के डेकोर को एक्सपेंसिव और रॉयल लुक देता है। खासकर लिविंग रूम में सजाने पर ये बहुत अट्रैक्टिव लगता है।
स्पाइडर प्लांट भी बहुत प्यारा और खूबसूरत लुक देता है। होम डेकोर के लिए इसके लाइट और डार्क ग्रीन कलर के पत्ते घर को बेहद खूबसूरत लुक देते हैं। ये पौधा आपके घर के बालकनी, हॉल, बेडरूम और शेल्फ को काफी सुंदर लुक देंगे।
एलोवेरा ना सिर्फ हेल्दी और ब्यूटी फ्रेंडली प्लांट है बल्कि घर की डेकोरेशन में भी इसका बड़ा रोल है। इसका ग्रीनिश टोन और फैला हुआ स्ट्रक्चर आपके घर को नेचुरल और फ्रेश लुक देता है। इसे छोटे गमले में लगाकर आप किचन विंडो, बालकनी या टेबल कॉर्नर पर रख सकते हैं। यह कम बजट में भी घर को लक्जरी लुक देने के लिए बढ़िया ऑप्शन है।
जेड प्लांट को गुड लक प्लांट भी कहा जाता है। इसकी मोटी और चमकदार पत्तियां बहुत अट्रैक्टीव लगती है। छोटे-छोटे सिरेमिक पॉट्स में सजाकर इसे एंट्रेंस, स्टडी टेबल या साइड टेबल पर रखने से घर को मॉडर्न और पॉजिटिव लुक मिलता है। ये प्लांट सिंपल होने के साथ-साथ घर की सुंदरता बढ़ाता है।
इसे भी पढ़ें- Small Balcony Garden Ideas: 2x2 की बालकनी बनेगी मिनी गार्डन, अपनाएं ये 10 स्मार्ट ट्रिक