
Bra Pad Crafts Ideas: अक्सर महिलाएं पुरानी ब्रा या ढीले हो चुके ब्रा पैड्स को बेकार समझकर फेंक देती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि ये छोटे-से पैड कप्स घर में कई काम आ सकते हैं? अगर थोड़ी-सी क्रिएटिविटी और समझदारी दिखाएं तो इसका यूज करके आप न सिर्फ पैसे बचा सकती हैं, बल्कि घर की कई छोटी-मोटी परेशानियों का हल भी निकाल सकती हैं। आइए जानते हैं ब्रा पैड कप्स के कुछ स्मार्ट इस्तेमाल, जिन्हें जानकर आप इन्हें फेंकने से पहले दो बार जरूर सोचेंगी।
ब्रा कप्स से आप शानदार पोटली बैग भी तैयार कर सकती हैं। सबसे पहले नीचे के बेस के लिए कप्स को रखें और फैब्रिक से कवर करें। अब साइड को गोल शेप देने के लिए मोटा प्लास्टिक या फिर बकरम पेपर लें और उसे भी मैचिंग फैब्रिक से कवर करके बेस के साथ सिलाई कर लें। अब जोड़ को छिपाने के लिए लेस लगाएं और पोटली को खूबसूरत लुक देने के लिए बैग में स्टोन, मोती, लटकन के साथ बीड्स का दो हैंडल लगाएं। गरबा लुक के लिए होममेड पोटली रेडी है।
क्रिएटिव लोग ब्रा पैड्स से छोटे-छोटे डेकोरेटिव क्राफ्ट्स भी बना सकते हैं। इन्हें पेंट करके या फैब्रिक से सजाकर वॉल हैंगिंग, फ्लावर पॉट डेकोरेशन या कुशन डिजाइन में यूज किया जा सकता है।
ब्रा पैड कप्स का आकार ऐसा होता है कि इनमें आप छोटी-छोटी चीजें जैसे इयररिंग्स, हेयरपिन, सेफ्टी पिन या फिर बटन आसानी से रख सकती हैं। इन्हें कपड़े के पाउच में सिलकर एक मिनी ऑर्गेनाइजर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- टूटे हुए प्लास्टिक के टोकरी को फेंके नहीं, इन स्मार्ट तरीकों से करें Reuse
आर्टिफिशियल हेयर एक्सेसरीज आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है, तो आप ब्रा पैड का यूज करके गजरा या बन कवर बना सकती हैं। इसके लिए पहले ब्रा कप्स को निकालकर साफ करें और खूबसूरत नेट या फैब्रिक से फोल्ड करके ग्लू लगाएं। अब उसमें खूबसूरत आर्टिफिशियल फ्लावर, स्टोन, मोती और दूसरे एक्सेसरीज को ग्लू की मदद से चिपका लें। आपका डीआईवाई होममेड गजरा बनकर रेडी है।
इसे भी पढ़ें- कचरे से खजाना, बॉटल कैप के शानदार रियूज, बनाएं होम डेकोर से गेम्स तक कई चीजें
हाई हील्स या टाइट शू पहनने से पैरों में दर्द होना आम बात है। ब्रा पैड कप्स को काटकर जूतों के अंदर कुशन की तरह लगाया जा सकता है। इससे पैरों को सपोर्ट मिलेगा और चलने में आराम रहेगा।
अगर घर में बच्चे हैं और खेलते-कूदते बार-बार गिरते हैं तो ब्रा पैड्स को नी पेडिंग या एल्बो गार्ड की तरह यूज किया जा सकता है। इन्हें कपड़े में सिलकर बच्चों के कपड़ों के अंदर लगाया जा सकता है, जिससे उन्हें चोट लगने का खतरा कम होगा।