Water Fountain Home Decor: लग्जरी लिविंग का नया पता, वॉटर फाउंटेन डिजाइन

Published : Jan 28, 2026, 02:53 PM IST

Flowing Water Fountain Showpiece: घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए झरनों से बेहतर कुछ नहीं होता है। अब इसे बनवाना हर किसी के बस में नहीं है। ऐसे में देखें 5 फाउंटेशन शोपीज डिजाइनस जो आशियाने को लग्जरी फील देने में बिल्कुल कमी नहीं रखेंगे।

PREV
16
इनडोर वाटर फाउंटेन (Water Fountain for Home Indoor)

घर को सुंदर दिखाने के लिए आजकल Indoor Fountain की डिमांड बढ़ गई है। यह केवल डेकोरेटिव आइटम नहीं है, बल्कि माहौल को खुशनुमा बनाता है। वास्तु और फेंगशुई के अनुसार भी घर के अंदर झरना लगाना शुभ माना जाता है। अब हर किसी के पास इतनी जगह नहीं होती है कि वह झरना इन बिल्ट कर सके, हालांकि आजकल बाजार में 1000-2000रु की रेंज में वाटरफॉल शोपीज उपलब्ध हैं, जो आशियाने को लग्जरी और मॉडर्न लुक देने में कमी बिल्कुल नहीं रखेंगे।

26
इनडोर टेबलटॉप वाटर फाउंटेन (Tabletop water fountain for home)

तस्वीर में मेज पर रखे जाने वाले टेबल फाउंटेशन के मॉडर्न डिजाइन दिखाईं गई हैं। जिसे आप लिविंग रूम, हाल के लिए चुन सकते हैं। इसे 2 Tier Table Top Zen Fountain भी कहा जाता है। जहां पानी एक साथ नहीं बल्कि तीन लेयर्स पर होकर बहता है। ये स्टाइलिश-लग्जरी बाउल डिजाइन पर है, जिसमें आर्टिफिशियल पौधों और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। ये आमतौर पर पॉलिसिरीन या फाइबरग्लास पर बनते हैं, जो हल्के और ज्यादा टिकाऊ होते हैं। साथ में इलेक्ट्रिक समरसेबिल पंप लगाहै, जो पानी को नीचे से ऊपर की ओर ले जाता है। आप चाहें तो इसे LED लाइट पर भी खरीद सकते हैं। अमेजन-फ्लिपकार्ट पर 1000-1500रु में इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।

36
मिनी वॉटर फाउंटेन डिजाइन (Small Water Fountain for Home)

ऑफिस से आने के बाद हर किसी को सुकून चाहिए होता है। इसलिए टेबल टॉप वाला ये LED Light Fountain for Home अच्छा रहेगा। इसे रॉक गार्डन स्टाइल पर बनाया गया है, जो नेचुरल पत्थर और चट्टानों जैसा लुक देता है। पानी के साथ ब्लू एलईडी लाइट लगी हैं जो नाइट व्यू को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाएगी। इतना ही नहीं इसे लग्जरी बनाने के लिए आर्टिफिशियल पौधों का यूज हुआ है जो इसे नेचुरल लुक दे रहे हैं। अगर आपके घर में जगह कम है या फिर टेबल छोटी है तो इसे खरीदना बनता है।

ये भी पढ़ें- Foldable Sofa Set & Diwan Bed: हॉल दिखेगा सुपर क्लासी, सोफा सेट दिवान के डिजाइन

46
बोनसाई आर्ट जेन वाटरफॉल पीस (Water fountain for home Vastu)

लिविंग रूम को लग्जरी बनाने के लिए बोनसाई आर्ट पर ये झरना खूबसूरत के साथ प्रकृति का अहसास कराएगा। इसमें फ्रंट में बोनसाइ पेड़ के साथ पानी बह रहा है। झरने के बीच में बुद्ध की मूर्ति रखी गई है, जो मेंटल पीस के साथ अध्यात्म दर्शाती है। इतना ही नहीं, झरने में राउंड LED Light लगी है, जो प्रीमियम वाइब देने में कमी नहीं रखेगी। मिस्ट मेकर स्मोग फ्लो पानी में धुआं दिखाता है। कुल मिलाकर ये प्रीमियम डिजाइन है। अगर आपका बजट 3000-5000रु के बीच में हैं तो इसे चुनना बनता है।

ये भी पढ़ें- Centre Coffee Table: 3000रु में डील कंप्लीट ! लिविंग रूम कॉफी टेबल डिजाइन

56
मल्टी लेयर होम फाउंटेन प्राइस (Water Fountain for home Big Size)

घर को नेचुरल लुक देने के लिए मल्टी लेयर स्ट्रक्चर पर आने वाला ये झरना चुनें। इसमें अलग-अलग लेयर से पानी गिरता है, जो बिल्कुल रियल झरने वाला लुक देगा। इतना ही नहीं बेस में नेचुरल खुरदरे पत्थरों और चट्टान हैं जो आपको पहाड़ का अहसास कराएगी। यह वार्म येलो एलईडी लाइट संग आता है, जो रात के समय सुकून देने में कमी नहीं रखेगी। आप इसे कमरे के किसी कोने या फिर सेंटर टेबल पर रखने के लिए खरीद सकते हैं।

66
घर के लिए झरना शोपीस (Water Fountain Showpiece for Home)

अगर आप ऐसा कुछ खरीदना चाहते हैं जो लंबे वक्त तक आपका साथ निभाए तो प्लास्टिक या पॉलिस्टर डिजाइन की बजाय पत्थरों पर तैयार फाउंटेन चुनें। किनारों पर छोटे-छोटे पत्थरों के साथ पौधा लगा हुआ है। आपको 2500रु तक इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। 

Read more Photos on

Recommended Stories