
Blanket washing care tips: सर्दियां खत्म होते ही सबसे पहला काम होता है मोटे ब्लैंकेट और रजाइयों को धोकर स्टोर करना। लेकिन अगर ब्लैंकेट को गलत तरीके से धो दिया गया, तो उसका सॉफ्टनेस खत्म हो सकता है, रंग उड़ सकता है या बदबू तक आने लगती है। कई बार ब्लैंकेट सिकुड़ भी जाता है, जिससे अगली सर्दी में वह किसी काम का नहीं रहता। इसलिए ब्लैंकेट धोते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, ताकि वह लंबे समय तक नया जैसा बना रहे।
ब्लैंकेट पर लगा वॉश केयर लेबल जरूर पढ़ें। अगर उस पर “Hand Wash Only” या “Dry Clean” लिखा है, तो मशीन में धोना भारी नुकसान कर सकता है। लेबल अनदेखा करने से ब्लैंकेट का कपड़ा खराब हो सकता है और उसकी उम्र कम हो जाती है।
ब्लैंकेट में डिटर्जेंट फंस जाता है, जिससे वह सख्त हो सकता है और उसमें बदबू आने लगती है। हमेशा माइल्ड लिक्विड डिटर्जेंट या बेबी डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें और मात्रा सीमित रखें। चाहें तो आखिरी रिंस में थोड़ा सा सफेद सिरका डाल सकते हैं, इससे डिटर्जेंट पूरी तरह निकल जाता है।