
How to Clean Wooden Furniture: घर में छत से लेकर किचन की सफाई समय-समय पर होती रहती है, लेकिन जिन चीजों का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है, उन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं लकड़ी के फर्नीचर की। जिसमें, सोफा, बेड से लेकर टीवी स्टैंड तक शामिल है। लंबे वक्त इस्तेमाल करने से इनकी चमक खो जाती है और ये पुराने से लगने लगते हैं। आप भी इन्हें साफ करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए आसान ट्रिक्स एंड टिप्स लेकर आए हैं, जो काम आसान करेंगे।
भारतीय घरों का यह सबसे पुराना नुस्खा है। जिसकी मदद से आसानी से लकड़ी का बेड या सोफा साफ करें। सिरका गंदगी और चिकनाहट हटाता है, तो जैतून का तेल सूखी लकड़ी को हल्की चमक और नमी देता है। अगर गंदगी ज्यादा है तो सिरका ज्यादा यूज करें और लकड़ी सूखी है तो तेल का अनुपात अधिक रखें। दोनों को मिक्स करके हल्के से कपड़े में डुबोकर फर्नीचर साफ कर सकते हैं।
लकड़ी के फर्नीचर को पॉलिश करना है तो तारपीन या मिनरल स्पिरिट में बीवैक्स मिलाकर लगाएं। ये मजबूत परत बनाते हुए गजब की शाइन देता है। इसका इस्तेमाल हर 30-40 दिनों में किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Iron Gate Loha Door Home: सिक्योरिटी संग राजसी ठाठ, घर के लिए लोहे का दरवाजा
नींबू का रस नेचुरल क्लीनर की तरह काम करता है। आप इसे साइट्रेस तेल में मिलाकर हल्के कपड़े से सोफा, बेड या लकड़ी की कुर्सी साफ करें। इसकी खुशबू से कीड़े-मकौड़ों की टेंशन भी खत्म हो जाती है। यह मिश्रण इस्तेमाल करने जितना ही बनाए, ज्यादा दिन रखने से खराब हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- White Shoes Cleaning Tips: मिनटों में चमकेंगे सफेद जूते, अपनाएं ये सस्ते और आसान टिप्स
लकड़ी के फर्नीचर में अक्सर धूल बैठ जाती है तो आप अलग-अलग नुस्खे आजमाने की बजाय जोजोबा तेल का इस्तेमाल करें, ये मोम जैसा तरल होता है। चिपचिपाहट कम होने से फर्नीचर में धूल कम जमती है। इसे आप टेबल और हैंडल क्लीनिंग के लिए यूज कर सकते हैं।
यदि लकड़ी के बेड या फिर सोफा में गहरे दाग है और रगड़ने के बाद भी नहीं जा रहे हैं तो आपको नुस्खा बदलने की जरूरत है। यह काम मोमोज के साथ इस्तेमाल होने वाली मेयोनीज संग भी किया जा सकता है। एक कप गर्म पानी में थोड़ी सी मियोनी मिलाकर दाग वाली जगह पर लगा दें और 10-12 घंटे के लिए छोड़ दें। कुछ ही समय में ये नमी निकालर फर्नीचर को चमका देगी।