घर में पड़ी पुरानी कुर्सी को फेंके नहीं, बनाएँ गार्डन प्लांटर, वॉल शेल्फ, टेबल या स्टूल! आसान तरीके, कम खर्च, सुंदर घर।
हम सभी के घर में कुर्सी तो जरूर होती है, जो 4-5 साल में पुरानी हो जाती है। अक्सर लोग कुर्सी के पुराने होने पर उसे फेंक देते हैं या फिर कबाड़ में बेच देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इस तरह कुर्सी को कबाड़ में फेंकने या बेचने के बजाए बहुत ही शानदार तरीके से घर पर दोबारा इस्तेमाल भी कर सकते हैं और रियूज करने में आपका ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं होगा। अगर आपके घर में कोई पुरानी या टूटी हुई कुर्सी है, तो उसे फेंकने या कबाड़ में बेचने की बजाय क्रिएटिव तरीके से दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां तीन बेहतरीन आइडियाज दिए गए हैं जो न सिर्फ आपके घर को सजाएंगे, बल्कि आपको नया फर्नीचर खरीदने का खर्च भी बचाएंगे।
1. गार्डन प्लांटर बनाएं
अगर आपकी लकड़ी या प्लास्टिक की कुर्सी खराब हो गई है, तो इसे एक खूबसूरत प्लांटर में बदल सकते हैं।
कैसे करें?
कुर्सी की सीट हटाकर उसके बीच में एक बड़ा सा गमला रख दें।