Almari Design: शादी बाद बेडरूम दिखेगा टॉप क्लास, 5 शीशे वाली अलमारी डिजाइन

Published : Jan 23, 2026, 04:10 PM IST

Latest Almirah Design: बेडरूम के लिए अलमारी की तलाश है तो यहां 5 फैंसी वॉर्डरोब डिजाइन्स, जो स्टाइल के साथ कमरे का क्लास 100% गुना ज्यादा बढ़ा देंगे। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

PREV
16
शीशे वाली अलमारी की डिजाइन

बेडरूम को स्टाइलिश दिखाने के लिए पलंग ही सबकुछ नहीं होता है। आजकल स्पेस की दिक्कत कुछ ज्यादा होती है। आप भी पुराना फर्नीचर से थक चुके हैं तो यहां देखें शीशे वाली अलमारी की लेटेस्ट डिजाइन, जो क्लास ही नहीं बल्कि कम जगह में भी मॉडर्न लगती हैं। आप भी पुराने से कमरे को बिल्कुल सेलेब जैसा सेंटर ऑफ अट्रेक्टशन बनाना चाहते हैं तो टाइमलेस ग्रेस देन वाली 5 अलमीरा जरूर देखें।

26
मॉडर्न अलमारी डिजाइन

इसे Floor to Ceiling अलमीरा भी कहते हैं, जो वॉल टू वॉल डिजाइन पर है। इसमें नॉर्मल अलमारी के मुकाबले ज्यादा स्पेस होता है। साथ ही डायमंड कट ग्रिड मिरर न केवल ड्रेसिंग टेबल का काम करता है, जबकि कमरे को बड़ा और शाइनी दिखाता है। ये वॉल माउंटेड है, जिससे सारा सामान बिखरा हुआ नहीं लगता है। हालांकि, ये थोड़ी महंगा होता है।

36
वॉल फिक्सिंग अलमारी

यह अलमीरा फर्श से लेकर रूफटॉप तक गई है। इसके सबसे बड़ा फायदा है कि छत के ऊपर खाली स्पेस को स्टोरेज की तरह यूज करें। ऐसी डिजाइसं छोटे कमरे के लिए बेस्ट है। ये कोजी होकर भी प्रीमियम लुक देती है। साथ में बड़ा सा शीशा ड्रेसिंग यूनिट का काम भी कर रहा है। अलमारी के दरवाजों, लंबे-पतले मेटल्स लगे हैं जो एक मॉडर्न टच दे रहा है।

46
दीवार वाली अलमारी प्राइस

मिड साइज रूम के लिए ऑल इन वन वाली ये वॉल अलमीरा बेस्ट है। इसमें अलग-अलग ड्रॉर्स, हैंगर, राइड्, और खुले शेल्फ, जिसमें छोटा-बड़ा सामान आसानी से रखा जा सकता है। इसमें बीच में शीशा दिया गया है, जो बेडरूम में अलग से ड्रेसर रखने की जगह बचाता है। साथ ही लोफ्ट्स सेक्शन में सूटकेस, लहंगा जैसी चीजों को रखा जा सकता है, जिसका यूज रोजाना नहीं होता है। ये डार्क कलर में है, इसलिए सफाई का ध्यान रखें। साथ ही कमरे की लाइटिंग अच्छी रखें ताकि अलमीरा का लुक खिलकर आए। ऑनलाइन-ऑफलाइन बजट के अकॉर्डिंग ये कई वैरायटी में मिल जाएगी।

56
लकड़ी की छोटी अलमारी

कमरे में डबल बेड पड़ा है तो Dressing Table खरीदना थोड़ा मुश्किल काम है। इसलिए आप ऐसी सिंगल शीशे वाली अलमारी खरीद सकती है। ये कम जगह में आसानी से फिट हो जाती है और काफी ज्यादा मॉडर्न लगती है। चूड़ी-कंगन मेकअप से जुड़ा सामान इसमें आसानी से रख सकता है। तस्वीर में यह ब्राउन कलर की है, जो आसानी से किसी भी कमरे के रंग से मैच कर जाएगा।

ये भी पढ़ें- Men Watches: टाइम संग रॉयिलिटी भी, अमेजन सेल में 3000 में बेस्ट डील्स

66
लकड़ी के अलमारी की डिजाइन

सिंगल और मीडियम स्टोरेज वाले कमरे के लिए ऐसी वुडन या लोहे की अलमारी सबसे अच्छा विकल्प है। यह कई सारे अलग-अलग ड्रॉर और भाग में आता है, जिस वजह से चीजें रखने और एन टाइम पर उन्हें ढूंढने में परेशानी नहीं होगी। साथ ही बीच में लगा शीशा खूबसूरती बढ़ा रहा है, जो अलग से मिरर लगवाने का खर्चा बचाएगा और आप बिना दिक्कत आसानी से साड़ी पहन पाएंगी। बाजार और ऑनलाइन स्टोर्स पर बजट के अनुसार इसे खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Diwan Palang Design: क्लासिक लुक वाला देखें 5 दिवान बेड, जो बेडरूम को बनाए रॉयल

Read more Photos on

Recommended Stories