
अक्सर हम अपने बिस्तर के तकिए समय-समय पर बदलते रहते हैं, लेकिन पुराने तकिए का क्या करें? यह सवाल सबके मन में आता है। ज्यादातर लोग इन्हें या तो स्टोर रूम में फेंक देते हैं या फिर कूड़े में डाल देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुराने पिलो (Old Pillows) को थोड़ी सी क्रिएटिविटी के साथ काम की चीज में बदला जा सकता है? आज हम आपको बताएंगे पुराने तकिए को रीयूज करने के 5 बेस्ट आइडिया, जो न केवल बजट-फ्रेंडली हैं बल्कि आपके घर को और भी कंफर्टेबल और स्टाइलिश बना सकते हैं।
अगर आपके घर में डॉग या कैट है, तो पुराने तकिए को आप तुरंत पेट बेड में बदल सकते हैं। तकिए को थोड़ा सा चौड़ा कवर दें या पुरानी टी-शर्ट में डाल दें। नीचे एक Non-Slip मैट रखें और आपका कडलिंग कॉर्नर तैयार करें। पेट स्टोर्स में ये बेड महंगे मिलते हैं लेकिन पुराने तकिए से आप इसे फ्री में बना सकते हैं।
और पढ़ें - घर बनेगा महल! इस दिवाली भारत के टॉप-4 ब्रांड से खरीदें कारपेट
पुराने तकिए को कुर्सियों या फर्श (Floor Sitting) के लिए कुशन की तरह यूज करना बेहद आसान है। तकिए पर नया कवर डालें और चाहें तो नीचे स्ट्रैप लगाकर इसे फिक्स कर दें। यह बैठने में आराम भी देगा और आपके डेकोर को भी नया लुक मिलेगा।
सर्दियों में दरवाजे के नीचे से हवा आती है? तो पुराने तकिए के भराव को एक लंबे कपड़े में भरकर Draft Stopper बना लें। दरवाजे के नीचे रखेंगी तो इससे ना हवा आएगी, ना धूल आ सकेगी। आप चाहें तो इसी पुराने तकिए के भराव को टेडी बियर या सॉफ्ट टॉय में भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
और पढ़ें - पुराने करवे करें रीयूज, 5 स्मार्ट आइडिया से ऐसे सजाएं घर
अगर आपको पीठ दर्द (Back Pain) या घुटने में तकलीफ है, तो पुराने तकिए को सपोर्ट कुशन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। लंबे तकिए को फोल्ड करके बैल्ट या रिबन से बांध लें। सोते समय पैरों के बीच में रखें या कमर के पीछे लगाएं। यह Orthopedic Pillow जैसा काम करेगा।
झाड़ू-पोंछा लगाते समय या गमलों में पौधे लगाते समय घुटने दर्द करते हैं? तो पुराने तकिए को छोटे साइज में फोल्ड करके Sewing/Stapling कर लें और Kneeling Pad बना लें। इससे फर्श पर घुटने टिकाने में बेहद आराम देगा। यह Gardeners और Housewives दोनों के लिए बेहतरीन है।