बहन की हल्दी में सब करेंगे जमकर तारीफ, चुनें Shivangi Joshi से 3 हेयरस्टाइल

Published : Oct 04, 2025, 06:03 PM IST
हेयरस्टाइल

सार

Shivangi Joshi hairstyle: हल्दी फंक्शन में स्टाइलिश हेयरस्टाइल पाएं। शिवांगी जोशी से इंस्पायर्ड हैवी परांदा, माथा पट्टी और कर्ल पोनीटेल जैसे हेयरस्टाइल अपनाकर शादी और हल्दी रस्म में सबसे अलग दिखें।

Haldi function Hairstyle: बहन की हल्दी हो और उसमें छोटी बहन स्टाइलिश ना दिखे, ऐसा हो ही नहीं सकता। अगर आप भी हल्दी फंक्शन में शामिल होने जा रही हैं, तो अपने बालों को इतना स्टाइल से बांधे कि हर कोई उसकी तारीफ करें। टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के हेयर स्टाइल लुक को आप रीक्रिएट कर सकती हैं, जो उन्होंने हाल ही में हल्दी फंक्शन के दौरान अपनाए। शिवांगी जोशी के कुछ ऐसे ही हेयर स्टाइल के बारे में जानें, जिसे हल्दी से लेकर शादी फंक्शन तक में अपनाया जा सकता है। 

हैवी परांदा लगाकर सजाएं बाल

अगर आपके बाल छोटे हैं, तो आप हैवी परांदा लगाकर अपने बालों को सजा सकती हैं। पीले रंग के सूट में हैवी परांदा लुक काफी प्यारा लगेगा। छोटे बालों में पहले एक ब्रेड बना लें और फिर उसी से परांदा अटैच करें। सूट के कलर से मैचिंग परांदा भी आप आसानी से खरीद सकती हैं। 

बालों को कर्ल कर लगाएं माथापट्टी

शिवांगी जोशी ने अपने लंबे बालों को कर्ल करने के बाद माथा पट्टी लगाया है, जो कि काफी खूबसूरत दिख रहा है। आप ही हल्दी फंक्शन के लिए ऐसा ही लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। आपको ऐसे माथा पट्टी ऑनलाइन आसानी से ₹500 के अंदर मिल जाएंगे।

और पढ़ें: Attar Vastu Tips: इस एक चीज से बढ़ेगी घर की पॉजिटिविटी, जय मदान ने बताया सिंपल

छोटे बालों में बनाएं कर्ल पोनीटेल

बाल छोटे हैं लेकिन उन्हें स्टाइलिश दिखना है, तो आखिर कैसा हेयर स्टाइल अच्छा लगेगा? अगर आपके मन में भी यह प्रश्न है, तो शिवांगी जोशी की तरह आप भी छोटे बालों में पोनीटेल बना सकते हैं। पोनीटेल को अप बनाने के बाद बालों को कर्ल कर लेंष ऐसा करने से हेयरस्टाइल लुक एनहेंस हो जाएगा। इसे आप साड़ी के साथ बनाएं या फिर लहंगे के साथ, सभी में बेहद प्यारा लगेगा।

और पढ़ें: करवा चौथ पर मिलेगा महारानियों सा लुक, पहनें 7 ट्रेंडी लाल सिल्क साड़ी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज
बर्थडे का न करें इंतजार, पति से करें टिश्यू साड़ी की डिमांड