क्या नीम का तेल दीमक भगाने में कारगर
नीम का तेल दीमक भगाने में बेहद कारगर है। इसे स्प्रे बोतल में भरकर फर्नीचर, दरवाजों और दीवारों के कोनों में छिड़कें। इससे मौजूद दीमक मर जाते हैं और दोबारा आसपास भी नहीं आते। चाहें तो आप नीम की पत्तियों को उबालकर बने पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।