5 Monsoon Skin Problems And Effective Tips: बारिश का मौसम मतलब हर तरफ नमी और उमस। ऐसे में स्किन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। बारिश में कैसे करें स्किन केयर? ये रहे कुछ आसान टिप्स।
मानसून का मौसम न सिर्फ सुकून देता है, बल्कि स्किन के लिए कई चुनौतियां भी लाता है। बारिश के मौसम में ह्यूमिडिटी बढ़ने से चेहरे पर चिपचिपापन, पिंपल्स और रैशेज़ की समस्या होना आम बात है। ऐसे में जरूरी है कि आप आलस छोड़कर नियमित रूप से स्किन केयर करें। आइए जानते हैं कुछ बेहद आसान और असरदार टिप्स, जिन्हें आप रोजाना अपनाकर अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकती हैं।
28
बारिश में चेहरा हमेशा साफ रखें
इस मौसम में दिन में दो-तीन बार हल्के फेसवॉश से चेहरा धोएं। इससे गंदगी और अतिरिक्त तेल निकल जाएगा और पिंपल्स होने की संभावना कम होगी। त्वचा रहेगी फ्रेश और चमकदार।
38
स्किन केयर है जरूरी
बारिश में नमी और बारिश की वजह से त्वचा सेंसटिव हो जाती है। ऐसे में सही स्किन केयर बहुत जरूरी है। जिनकी त्वचा ऑयली होती है, उनकी परेशानी बढ़ जाती है, पिंपल्स और रैशेज होने की संभावना भी बढ़ जाती है। इसलिए बारिश में स्किन केयर बहुत जरूरी है।
गर्मियों जैसा भारी मॉइस्चराइजर नहीं। बारिश में हल्का, पानी वाला मॉइस्चराइजर लगाएं जो त्वचा को नमी दे और भारीपन न लगे।
58
सनस्क्रीन लगाएं
बारिश में धूप कम होती है, फिर भी सूरज की हानिकारक किरणें बादलों से होकर त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए रोज बाहर निकलने से पहले SPF 30 या उससे ज्यादा वाला सनस्क्रीन लगाएं।
68
हल्का मेकअप करें
बारिश में ज्यादा मेकअप करने से स्किन ज्यादाॉ ऑयली हो सकती है और पोर्स बंद हो सकते हैं। इसलिए जितना हो सके कम या हल्का मेकअप करें।
78
स्किन का pH लेवल बैलेंस
टोनर त्वचा को साफ करने और पोर्स को टाइट करने में मदद करता है। ये त्वचा के pH लेवल को भी सामान्य रखता है। बारिश में स्किन केयर के लिए टोनर का इस्तेमाल करें।
88
त्वचा के हिसाब से देखभाल करें
बारिश के मौसम में ऑयली त्वचा के लिए सही फेसवॉश और मॉइस्चराइज़र इस्तेमाल करें। ड्राई त्वचा के लिए मॉइस्चराइजर लगाएं और सेंसिटिव त्वचा के लिए हल्के और बिना खुशबू वाले प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करें। इससे फ़ायदा होगा।