आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में बालों का झड़ना एक आम समस्या है। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे ज्यादा तनाव, गलत खानपान, हार्मोन्स में बदलाव, शरीर में पोषक तत्वों की कमी और डिप्रेशन। ये सिर्फ बालों को ही नहीं, हमारी सेहत को भी नुकसान पहुंचाते हैं।
बाल झड़ने से महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी परेशान रहते हैं। इसलिए वे बाजार में मिलने वाले कई तरह के तेल और शैम्पू इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन सबके बजाय, अगर आप अपनी डाइट में कुछ बदलाव कर लें, तो बेहतर होगा। 2 पोषक तत्वों को अपनी रोजाना की डाइट में शामिल करें और बालों का झड़ना कम हो जाएगा।