
अक्सर मेकअप किट में पड़े पुराने या टूटे हुए आईशेडो हमें बेकार लगते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हें कई स्मार्ट तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है? आईशेडो सिर्फ आई मेकअप तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आपके ब्यूटी रूटीन और क्राफ्ट वर्क दोनों में काम आ सकता है। आइए जानते हैं बचे हुए आईशेडो के 5 बेहतरीन और आसान यूज।
आईशैडो का सबसे आसान और बेस्ट यूज है इसे हाइलाइटर बनाना। अगर आपके पास शिमरी या पर्ल टोन वाला आईशैडो है, तो इसे गालों की हड्डियों (cheekbones), नाक के ब्रिज और आईब्रोज बोन पर हल्के हाथ से लगाएं। यह चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो देता है और बिना ज्यादा मेकअप किए आपको पार्टी-रेडी लुक मिल जाता है।
और पढ़ें - 5 मिनट में पाएं परफेक्ट फेस्टिव ग्लैम लुक, हर नजर होगी आप पर
कभी-कभी हमारी लिपस्टिक का कलर रिपीटेड या बोरिंग लगने लगता है। ऐसे में बचे हुए आईशैडो से आप उसे नया ट्विस्ट दे सकती हैं। इसके लिए लिपस्टिक लगाने के बाद ऊपर से हल्का आईशैडो टैप करें और ब्लेंड कर लें। इससे न सिर्फ लिपस्टिक का शेड बदल जाएगा बल्कि मैट और लॉन्ग-लास्टिंग इफेक्ट भी मिलेगा।
अगर आपका आईशैडो पाउडर टूट गया है तो उसे फेंकने की बजाय क्लियर नेल पॉलिश में मिलाकर यूज करें। इससे आपकी नेल पॉलिश यूनिक और ग्लिटर वाली दिखेगी। चाहें तो अलग-अलग आईशैडो शेड्स को मिलाकर कस्टमाइज्ड नेल पेंट भी बना सकती हैं।
पार्टी या फेस्टिव सीजन में बॉडी शिमर लगाने का ट्रेंड खूब रहता है। आप चाहें तो बचे हुए शाइनी आईशैडो को अपने लोशन या मॉइश्चराइजर में मिक्स कर लें और बॉडी पर अप्लाई करें। यह आपकी स्किन को चमकदार और ग्लोइंग लुक देगा। खासकर बैकलेस ड्रेस या स्लीवलेस आउटफिट के साथ यह काफी स्टाइलिश लगता है।
और पढ़ें - फेस्टिव सीजन के लिए हो जाएं तैयार, ये ब्लाउज डिजाइन दिखाएंगे कमाल
आईशैडो को आईलाइनर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए पाउडर आईशैडो को पानी या सेटिंग स्प्रे की कुछ बूंदों के साथ मिक्स करें और पतली ब्रश की मदद से आंखों पर लाइनर की तरह लगाएं। इस तरह आपको यूनिक और कलरफुल आईलाइनर मिलेगा जो आपकी आई मेकअप को और भी अट्रैक्टिव बनाएगा।
आजकल हेयर शिमर का ट्रेंड खूब पॉपुलर है। अगर आप शादी या पार्टी में अलग दिखना चाहती हैं तो बचे हुए ग्लिटरी आईशैडो को हेयरस्टाइल पर हल्का-सा डस्ट कर दें। रोशनी में यह आपके बालों को शाइनी और ग्लैमरस बना देगा।
अगर आप मेकअप में आईशैडो का इस्तेमाल नहीं करना चाहतीं, तो इसे क्राफ्ट वर्क में काम ला सकती हैं। ग्रीटिंग कार्ड, आर्टवर्क, स्क्रैपबुक या किसी DIY प्रोजेक्ट में आईशैडो को ग्लिटर और कलर की तरह यूज करें। इससे आपकी आर्ट क्रिएशंस ज्यादा यूनिक और ब्राइट दिखेंगी।