
नवरात्रि की गरबा नाइट का जादू ही अलग होता है रंग-बिरंगे चनिया-चोली, झिलमिलाती लाइट्स और ढोल-नगाड़े की गूंज। लेकिन सबसे बड़ी चिंता होती है कि हर दिन की अलग-अलग ड्रेस के साथ ब्लाउज कैसे मैच होगा। ऐसे में रेडीमेड प्लेन ब्लाउज डिजाइंस आपकी परफेक्ट चॉइस हैं। ये सिंपल होते हुए भी हर लहंगे, स्कर्ट या चनिया-चोली के साथ तुरंत मैच हो जाते हैं और आपको क्लासी लुक देते हैं। यहां देखें नवरात्रि गरबा नाइट के लिए 5 बेस्ट प्लेन ब्लाउज डिजाइंस।
ब्लैक ब्लाउज को फैशन में हमेशा टाइमलेस माना गया है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह हर ड्रेस के साथ आसानी से मैच हो जाता है। चाहे ग्रीन, पिंक, येलो या गोल्डन स्कर्ट हो, ब्लैक ब्लाउज पहनकर आप तुरंत एलीगेंट और बोल्ड लुक पा सकती हैं। अगर आप चाहें तो इसे बैकलेस या डीप नेक पैटर्न में चुनें, जो न केवल आपको स्टाइलिश बनाएगा बल्कि गरबा नाइट में आपको सबसे अलग भी दिखाएगा। सिल्वर या गोल्डन ज्वेलरी के साथ यह कॉम्बिनेशन परफेक्ट लगता है।
और पढ़ें - 5 Gemini प्रॉम्प्ट्स से बनाएं डांडिया नाइट लुक, नवरात्रि फैशन में छाया AI ट्रेंड
नवरात्रि के फेस्टिव सीजन में गोल्डन कलर हमेशा हिट रहता है। खासतौर पर शाम के समय जब लाइट्स झिलमिलाती हैं तो गोल्डन शिमरी ब्लाउज और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाई देता है। गोल्डन ब्लाउज हर कलर की चनिया-चोली को रिच और फेस्टिव टच देता है। रेड, मैरून और नेवी ब्लू जैसे डार्क शेड्स के साथ यह ब्लाउज तुरंत पार्टी-रेडी लुक बना देता है। अगर आप हैवी ज्वेलरी पहनना चाहती हैं तो गोल्डन ब्लाउज उसे भी खूबसूरती से बैलेंस करता है।
अगर आप पेस्टल शेड्स या लाइट कलर आउटफिट पसंद करती हैं तो सिल्वर ग्रे ब्लाउज आपके लिए बेस्ट चॉइस है। यह मिनिमल होते हुए भी बेहद रिच और क्लासी लुक देता है। गरबा नाइट की चमकती रोशनी में यह ब्लाउज और भी आकर्षक दिखाई देता है। इसे खासकर पिंक, मिंट ग्रीन या लैवेंडर कलर की स्कर्ट या चनिया के साथ पहनें, जिससे आपको एक मॉडर्न और रॉयल फेस्टिव लुक मिलेगा।
और पढ़ें - हर उम्र पर लगेंगे क्लासी, 599 के शुरुआती ऑफर में लें कॉटन कुर्ता सेट
ब्लू शेड्स हमेशा से फेस्टिव सीज़न में फ्रेशनेस लाते हैं। रॉयल ब्लू ब्लाउज येलो, ऑरेंज और पिंक जैसे कॉन्ट्रास्ट कलर्स के साथ बहुत शानदार लगता है।आप चाहे तो इसे कॉटन या सिल्क फैब्रिक में चुनें। इस तरह के ब्लाउज न केवल आरामदायक होते हैं बल्कि डांस मूव्स के दौरान भी आसानी देते हैं। अगर आप स्लीवलेस या एलीगेंट कट्स वाले डिजाइन चुनेंगी तो यह आपके लुक को और भी ज्यादा सॉफिस्टिकेटेड और ट्रेंडी बना देगा।
नवरात्रि का जिक्र हो और रेड कलर की बात न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। रेड ब्लाउज हमेशा से गरबा नाइट का ट्रेडिशनल और ट्रेंडिंग कॉम्बिनेशन रहा है। ग्रीन, गोल्डन या ब्लैक कलर की चनिया-चोली के साथ रेड ब्लाउज बेहद रॉयल और ग्रेसफुल लुक देता है। अगर आप कुछ स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं तो बैक स्ट्रिंग या लैटिस पैटर्न वाला रेड ब्लाउज चुनें। यह आपको बेहद ग्लैमरस और अट्रैक्टिव दिखाएगा।