
क्या आप जानते हैं कि सही रंग पहनना आपकी उम्र को कम दिखा सकता है? जी हां, आपकी स्किन टोन, मूड और ओवरऑल पर्सनैलिटी को सबसे ज़्यादा जो चीज अफेक्ट करती है, वो है आपके कपड़ों का रंग। ट्रेंड्स हर साल बदलते हैं, लेकिन कुछ कलर कॉम्बिनेशन ऐसे होते हैं जो न सिर्फ स्टाइलिश लगते हैं, बल्कि पहनने वाले को जवां और फ्रेश लुक भी देते हैं। 2025 की कलर ट्रेंड्स पर रिसर्च करने के बाद ये बात साफ हो चुकी है कि वाइब्रेंसी और सॉफ्टनेस का बैलेंस इस साल सबसे ज्यादा फैशन में है। तो अगर आप भी इस साल अपने वॉर्डरोब को थोड़ा यूथफुल और ब्राइट बनाना चाहती हैं, तो यहां पेश हैं 7 ऐसे कलर कॉम्बिनेशन जो न सिर्फ Instagram-worthy हैं बल्कि आपको Younger + Brighter लुक देंगे, वो भी बिना ज्यादा एक्सपेरिमेंट किए।
बटर येलो कुर्ता के साथ ऑफ-व्हाइट प्लाजो या साड़ी में बटर येलो बॉर्डर हमेशा किलर लगेगा। यह कॉम्बिनेशन गर्मी के लिए परफेक्ट है और स्किन टोन को फ्रेश दिखाता है। दोनों कलर्स हल्के हैं, जिससे चेहरा ब्राइट और यंग दिखता है।
स्काई ब्लू टॉप या कुर्ता को सैंड बेज ट्राउजर या दुपट्टे के साथ भी आप शानदार तरीके से टीम करें। कॉर्पोरेट और डेली लुक में ये कॉम्बिनेशन बेहद सॉफ्ट और प्रोफेशनल लगता है। स्काई ब्लू कूल टोन है और बेज इसे बैलेंस करता है, जिससे लुक क्लीन और वाइब्रेंट दिखता है।
पिंक कुर्ती या टॉप को लिलैक स्कार्फ या पैंट्स के साथ आप पेयर करें। इसे साड़ी-ब्लाउज के कॉम्बो में भी ट्राय किया जा सकता है। दोनों ही कलर फेमिनिन हैं और साथ में पहनने पर ग्लो बढ़ाते हैं।
चार्ट्रेयूज ग्रीन ट्यूनिक के साथ वाइट पैंट या साड़ी के रूप में पहनें। यह पार्टी या लंच डेट के लिए परफेक्ट है। चार्ट्रेयूज ब्राइट है और वाइट उसे बैलेंस करता है, जिससे चेहरा और भी ब्राइट दिखता है।
क्लासी और रॉयल लुक चाहिए तो आपको मोचा मूस (ब्राउन) ड्रेस के साथ गोल्डन एम्ब्रॉयडरी या जूलरी आजमानी चाहिए। ब्राउन हमेशा डेप्थ देता है और गोल्ड एलिगेंस, दोनों मिलकर मैच्योर लेकिन यंगर लुक देते हैं।
डस्टी पिंक कुर्ता + लाइट ग्रे पैंट या साड़ी के रूप में पहनें। सॉफ्ट, सटल और बहुत पॉलिश्ड लुक देता है। ये कॉम्बिनेशन स्किन को साफ और चेहरा यंग दिखाने में मदद करता है।
टेंजरिन टॉप के साथ क्रीम पैंट्स या दुपट्टा हमेशा फेस्टिव और समर पार्टी दोनों में हिट लुक देता है। टेंजरिन ब्राइटनेस लाता है और क्रीम उसे सॉफ्ट टोन में बदलता है, जिससे आप एनर्जेटिक और फ्रेश लगती हैं।