Vastu Home Decor: वास्तु के 7 डेकोर हैक्स, हॉल+बेडरूम बनेगा पॉजिटिव, ऐसे रखें सोफा-बेड

Published : Aug 18, 2025, 03:23 PM IST
7 Vastu Hacks Decor for hall and bedroom

सार

छोटे-छोटे वास्तुशास्त्र हैक्स को अपनाने से न केवल आपका हॉल और बेडरूम डिजाइनर दिखेगा, बल्कि घर का माहौल भी शांत, पॉजीटिव और खुशनुमा हो जाएगा। इसके लिए किसी बड़ी रेनोवेशन की जरूरत नहीं है सिर्फ कुछ डेकोर आइटम्स काफी हैं।

वास्तुशास्त्र केवल दिशा और दिशाओं का विज्ञान नहीं है, बल्कि ये इस बात पर भी ध्यान देता है कि आप अपने घर को कैसे सजाते हैं और किस चीज को कहां रखते हैं। अगर हॉल और बेडरूम में थोड़े से वास्तु नियम अपना लिए जाएं, तो सिर्फ घर खूबसूरत नहीं लगता, बल्कि उसमें पॉजिटिव एनर्जी (Positive Vibes) भी बनी रहेगी। यहां देखें बेहद आसान और प्रैक्टिकल 7 वास्तु हैक्स, जिनके साथ आप आज से ही अपने घर को बदलकर रख सकते हैं।

हॉल एंट्री के सामने मिरर ना लगाएं

बहुत से लोग हॉल के एंट्रेंस पर डेकोरेशन के लिए बड़ा मिरर लगा देते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार यह घर में आने वाली पॉजिटिव एनर्जी को वापस बाहर भेज देता है। अगर मिरर लगाना हो, तो उसे मेन डोर के सामने नहीं साइड वॉल पर लगाएं।

और पढ़ें- क्यों खाना अनहेल्दी? जब बर्गर को हेल्दी बनाने के 6 सिंपल ऑप्शन है मौजूद

उत्तर-पूर्व में रखें Indoor Plants 

हॉल के उत्तर-पूर्व कॉर्नर (North-East corner) को ईशान कोण कहा जाता है और यह सबसे पवित्र माना जाता है। यहां पर हरे पौधे (मनी प्लांट, बांस, अरिका पाम) या एक छोटा पानी का फव्वारा / बाउल रखने से घर में शांति और धन दोनों बढ़ता है।

South या West में रखें सोफा

होम लिविंग एरिया में सोफा को हमेशा South या West वॉल से टिकाकर रखें। ऐसी पोजीशन में बैठने वालों को स्टेबिलिटी और सपोर्ट मिलता है। कोशिश करें कि बैठते समय आपका मुख पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ हो।

और पढ़ें- मानसून में बचे हैं अब कुछ दिन और, तो घूम आएं बजट में साउथ इंडिया के नजदीक ये 5 देश

बेडरूम में इस दीवार पर लगाएं देवताओं की फोटो

वास्तु के अनुसार बेडरूम रिलैक्सेशन और सुख का स्थान होता है, इसलिए यहां देवी-देवता की तस्वीरें या मंदिर नहीं रखें। अगर लगाना ही है तो पूर्व या दक्षिण दिशा की दीवार पर लगाएं, लेकिन North wall को खाली छोड़ें।

बेडरूम में मिरर सीधे बेड के सामने न हो

अगर अलमारी पर मिरर है तो उसे ऐसी जगह रखें कि उसमें सोता हुआ व्यक्ति ना दिखे। वास्तु के अनुसार सोते हुए प्रतिबिंब पर मिरर पड़ना मानसिक तनाव और नींद टूटने का कारण बनता है।

और पढ़ें- 2g में बनवाएं हैवी ब्राइडल रिंग, 7 डिजाइन की हाई डिमांड

लिविंग रूम में लाइट कलर्स का यूज करें

हल्के रंग (क्रीम, पेस्टल येलो, स्काई ब्लू) जगह को न सिर्फ बड़ा दिखाते हैं बल्कि शांत और खुशनुमा माहौल भी बनाते हैं। डार्क शेड को एक ऑक्सेंट दीवार या कुशन जैसे छोटे डेकोर में ही इस्तेमाल करें।

सेंटेड कैंडल, विंड चाइम या क्रिस्टल बॉल यूज

हॉल या बेडरूम के South-East या Center में सेंटेड कैंडल रखने से एनर्जी फ्लो एक्टिव रहता है। विंडचाइम को उत्तर-पश्चिम (North-West) दिशा में लगाएं और क्रिस्टल बॉल को लाइट के नीचे रखें। इससे पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है और घर में सुकून बना रहता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच
डीप यू से स्वीटहार्ट तक, 2025 में पॉपुलर रहे ये 6 ब्लाउज नेकलाइन