
वास्तुशास्त्र केवल दिशा और दिशाओं का विज्ञान नहीं है, बल्कि ये इस बात पर भी ध्यान देता है कि आप अपने घर को कैसे सजाते हैं और किस चीज को कहां रखते हैं। अगर हॉल और बेडरूम में थोड़े से वास्तु नियम अपना लिए जाएं, तो सिर्फ घर खूबसूरत नहीं लगता, बल्कि उसमें पॉजिटिव एनर्जी (Positive Vibes) भी बनी रहेगी। यहां देखें बेहद आसान और प्रैक्टिकल 7 वास्तु हैक्स, जिनके साथ आप आज से ही अपने घर को बदलकर रख सकते हैं।
बहुत से लोग हॉल के एंट्रेंस पर डेकोरेशन के लिए बड़ा मिरर लगा देते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार यह घर में आने वाली पॉजिटिव एनर्जी को वापस बाहर भेज देता है। अगर मिरर लगाना हो, तो उसे मेन डोर के सामने नहीं साइड वॉल पर लगाएं।
और पढ़ें- क्यों खाना अनहेल्दी? जब बर्गर को हेल्दी बनाने के 6 सिंपल ऑप्शन है मौजूद
हॉल के उत्तर-पूर्व कॉर्नर (North-East corner) को ईशान कोण कहा जाता है और यह सबसे पवित्र माना जाता है। यहां पर हरे पौधे (मनी प्लांट, बांस, अरिका पाम) या एक छोटा पानी का फव्वारा / बाउल रखने से घर में शांति और धन दोनों बढ़ता है।
होम लिविंग एरिया में सोफा को हमेशा South या West वॉल से टिकाकर रखें। ऐसी पोजीशन में बैठने वालों को स्टेबिलिटी और सपोर्ट मिलता है। कोशिश करें कि बैठते समय आपका मुख पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ हो।
और पढ़ें- मानसून में बचे हैं अब कुछ दिन और, तो घूम आएं बजट में साउथ इंडिया के नजदीक ये 5 देश
वास्तु के अनुसार बेडरूम रिलैक्सेशन और सुख का स्थान होता है, इसलिए यहां देवी-देवता की तस्वीरें या मंदिर नहीं रखें। अगर लगाना ही है तो पूर्व या दक्षिण दिशा की दीवार पर लगाएं, लेकिन North wall को खाली छोड़ें।
अगर अलमारी पर मिरर है तो उसे ऐसी जगह रखें कि उसमें सोता हुआ व्यक्ति ना दिखे। वास्तु के अनुसार सोते हुए प्रतिबिंब पर मिरर पड़ना मानसिक तनाव और नींद टूटने का कारण बनता है।
और पढ़ें- 2g में बनवाएं हैवी ब्राइडल रिंग, 7 डिजाइन की हाई डिमांड
हल्के रंग (क्रीम, पेस्टल येलो, स्काई ब्लू) जगह को न सिर्फ बड़ा दिखाते हैं बल्कि शांत और खुशनुमा माहौल भी बनाते हैं। डार्क शेड को एक ऑक्सेंट दीवार या कुशन जैसे छोटे डेकोर में ही इस्तेमाल करें।
हॉल या बेडरूम के South-East या Center में सेंटेड कैंडल रखने से एनर्जी फ्लो एक्टिव रहता है। विंडचाइम को उत्तर-पश्चिम (North-West) दिशा में लगाएं और क्रिस्टल बॉल को लाइट के नीचे रखें। इससे पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है और घर में सुकून बना रहता है।