
सनी लियोनी न सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनकी ग्लोइंग और हेल्दी स्किन भी फैंस के बीच हमेशा चर्चा में रहती है। 44 साल की सनी लियोनी ने 2017 में अपना खुद का स्किनकेयर ब्रांड लॉन्च किया था और हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो कैसे अपनी स्किन का ध्यान रखती हैं। सनी लियोनी ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने अपनी स्किन के लिए एक सॉलिड रूटीन बना रखा है जिसे वह किसी भी हाल में मिस नहीं करती हैं। उनका मानना है कि चाहे उम्र कम हो या ज्यादा, स्किन की देखभाल कभी भी नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए।
सनी लियोनी कहती हैं कि रात को सोने से पहले चेहरा धोना और नाइट स्किनकेयर लगाना उनके लिए बिलकुल नॉन-नेगोशिएबल चीज है। उनका कहना है कि जब आप यंग होते हो तब स्किन को डैमेज होने से बचाना जरूरी होता है और उम्र बढ़ने के बाद उसी स्किन को मेंटेन करना जरूरी होता है।
और पढ़ें- लौट आया कॉटन! ट्रेंडी चॉइस बनें 7 सूट डिजाइन
एलोवेरा को एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि सनी लियोनी इसे अपना फेवरेट DIY मास्क मानती हैं। वह कहती हैं कि अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स आ रहे हों तो घर में लगे एलोवेरा को काटिए, उसे मैश करके चेहरे पर लगाइए और थोड़ी देर बाद धो दीजिए। आप खुद ग्लोइंग स्किन को देखेंगे। यह न सिर्फ पिंपल्स को रिलैक्स करता है बल्कि स्किन को ठंडक देकर नैचुरल शाइन भी देता है।
और पढ़ें- सौंफ को चबाकर खाना या Saunf का पानी पीना
सनी लियोनी ने यह भी बताया कि परिवार और बच्चों की जिम्मेदारियों के चलते उन्हें अक्सर खुद के लिए समय नहीं मिल पाता। लेकिन वो कोशिश करती हैं कि जब बच्चे स्कूल जाएं, तब वह कम से कम 1 घंटा सिर्फ अपनी स्किन और हेल्थ पर जरूर बिताएं। अगर आप खुद को समय नहीं देंगे तो कुछ महीनों बाद आपको खुद ही अपनी स्किन या लुक देखकर बुरा लगेगा। इसलिए वो 1 घंटा खुद के लिए निकालना बहुत जरूरी है।