Sunny Leone Skincare Hack: सनी लियोनी का सिंगल हैक, 3 दिन में चेहरा करेगा ग्लो

Published : Aug 17, 2025, 08:41 PM IST
Sunny Leone

सार

सनी लियोनी का स्किनकेयर हैक्स नेचुरल और अपनाने लायक है लेकिन इन्हें ट्राय करने से पहले एक बार डर्मेटॉलजिस्ट से सलाह ज़रूर लें, खासकर अगर आपकी स्किन संवेदनशील (Sensitive) हो।

सनी लियोनी न सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनकी ग्लोइंग और हेल्दी स्किन भी फैंस के बीच हमेशा चर्चा में रहती है। 44 साल की सनी लियोनी ने 2017 में अपना खुद का स्किनकेयर ब्रांड लॉन्च किया था और हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो कैसे अपनी स्किन का ध्यान रखती हैं। सनी लियोनी ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने अपनी स्किन के लिए एक सॉलिड रूटीन बना रखा है जिसे वह किसी भी हाल में मिस नहीं करती हैं। उनका मानना है कि चाहे उम्र कम हो या ज्यादा, स्किन की देखभाल कभी भी नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए।

सनी लियोनी रात का स्किनकेयर रूटीन

सनी लियोनी कहती हैं कि रात को सोने से पहले चेहरा धोना और नाइट स्किनकेयर लगाना उनके लिए बिलकुल नॉन-नेगोशिएबल चीज है। उनका कहना है कि जब आप यंग होते हो तब स्किन को डैमेज होने से बचाना जरूरी होता है और उम्र बढ़ने के बाद उसी स्किन को मेंटेन करना जरूरी होता है।

और पढ़ें- लौट आया कॉटन! ट्रेंडी चॉइस बनें 7 सूट डिजाइन

सनी लियोनी का DIY एलोवेरा मास्क हैक

एलोवेरा को एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि सनी लियोनी इसे अपना फेवरेट DIY मास्क मानती हैं। वह कहती हैं कि अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स आ रहे हों तो घर में लगे एलोवेरा को काटिए, उसे मैश करके चेहरे पर लगाइए और थोड़ी देर बाद धो दीजिए। आप खुद ग्लोइंग स्किन को देखेंगे। यह न सिर्फ पिंपल्स को रिलैक्स करता है बल्कि स्किन को ठंडक देकर नैचुरल शाइन भी देता है।

 

 

और पढ़ें- सौंफ को चबाकर खाना या Saunf का पानी पीना

Self-Care के लिए 1 घंटा जरूर निकालें

सनी लियोनी ने यह भी बताया कि परिवार और बच्चों की जिम्मेदारियों के चलते उन्हें अक्सर खुद के लिए समय नहीं मिल पाता। लेकिन वो कोशिश करती हैं कि जब बच्चे स्कूल जाएं, तब वह कम से कम 1 घंटा सिर्फ अपनी स्किन और हेल्थ पर जरूर बिताएं। अगर आप खुद को समय नहीं देंगे तो कुछ महीनों बाद आपको खुद ही अपनी स्किन या लुक देखकर बुरा लगेगा। इसलिए वो 1 घंटा खुद के लिए निकालना बहुत जरूरी है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शादी में चमकेंगी आप ही आप, पहनें राशि खन्ना सी सुंदर मिरर वर्क लहंगा
Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच