
गोटा पट्टी अब सिर्फ दुपट्टे और ब्लाउज तक सीमित नहीं है। इंस्टाग्राम रील्स और सेलिब्रिटी ब्राइडल लुक्स में गोटा पट्टी हेयरस्टाइल तेजी से ट्रेंड बन रहा है। अच्छे से सेट की गई चोटी या बन में जब गोल्डन गोटा स्ट्रिप्स ट्विस्ट होकर लगाई जाती हैं, तो ना सिर्फ हेयरस्टाइल हाईलाइट होता है बल्कि पूरे लुक में फेस्टिव और रॉयल टच आ जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इन हेयरस्टाइल को आप साड़ी–सूट के साथ-साथ गाउन या वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं और वो बिल्कुल भी ओवर नहीं लगेंगे। हम आपके लिए लाए हैं 5 ट्रेंडी गोटा पट्टी हेयरस्टाइल, जो इस सीजन हर फंक्शन में आपको सबसे अलग और एलिगेंट दिखाएंगे।
साइड से बाल लेकर लो बन बनाएं और उसी के साथ गोटा पट्टी को ट्विस्ट करते हुए पूरी बन के किनारों पर रैप करें। यह स्टाइल साड़ी, ब्राइडल सूट और यहां तक कि गोल्डन बॉर्डर गाउन पर भी बहुत रॉयल लगता है।
और पढ़ें - 100Rs के लटकन डिजाइन, सस्ते में सूट-ब्लाउज को दें रिच लुक
सिंपल तीन-लेयर चोटी बनाएं और बीच की स्ट्रैंड के साथ गोटा पट्टी इंटरलॉक करते हुए नीचे तक ले जाएं। यह सिंपल सूट या बनारसी दुपट्टे के साथ ट्राय करें। पूरा लुक एकदम ट्रेडिशनल पंजाबी ब्राइड जैसा लगेगा।
सामने की साइड में बालों को हल्का पफ देकर पीछे पिन करें और उसके ऊपर गोटा पट्टी वाली हेयरबैंड पहनें। आप चाहें तो इसमें छोटी मोती या मिरर वर्क वाली गोटा पट्टी चुन सकती हैं। यह वेस्टर्न मैक्सी ड्रेस के साथ भी बहुत प्यारा लगता है।
और पढ़ें - लौट आया कॉटन! ट्रेंडी चॉइस बनें 7 सूट डिजाइन
अगर आपके बाल थोड़े लंबे हैं, तो फिशटेल ब्रेड बनाएं और बीच में पतली गोटा पट्टी सिलाई की तरह डालें। यह हेयरस्टाइल मॉडर्न भी लगता है और ट्रेडिशनल भी। आप इसे साड़ी और लहंगा दोनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
पहले लो बन बनाएं, फिर इसके दोनों किनारों पर अलग-अलग गोल्डन गोटा स्ट्रिप अटैच करें और X शेप में क्रॉस कर के पिन करें। यह थोड़ा ब्राइडल टाइप लगता है, लेकिन लाइट जूलरी के साथ इसे सूट या चिकनकारी कुर्ता पर भी कैरी किया जा सकता है।