लटकन छोटी सी चीज लगती है लेकिन आउटफिट के पूरे लुक को बदल सकती है। बस 100 के अंदर आपका सिंपल सूट या ब्लाउज भी डिजाइनर पीस जैसा दिखने लगेगा। यहां देखें बेस्ट और लेटेस्ट डिजाइंस।

फैब्रिक चाहे सिंपल हो या ब्लाउज बिल्कुल सिंपल क्यों न हो, अगर उसके पीछे या दुपट्टे पर लटकन लगा दिया जाए तो पूरा आउटफिट एकदम डिजाइनर जैसा दिखने लगता है। अच्छी बात यह है कि आपको इसके लिए महंगे बुटीक जाने की जरूरत नहीं है। सिर्फ 80–100 रुपए के अंदर मिलने वाले ट्रेंडी लटकन डिजाइंस से आप अपना सूट या ब्लाउज घर बैठे ही अपग्रेड कर सकती हैं। यहां हम आपको ऐसे 7 लटकन डिजाइन दिखा रहे हैं जो सस्ते पीस में भी एक नई जान डाल देते हैं।

मिरर वर्क टसल लटकन डिजाइन

छोटे राउंड मिरर के पीछे रंगीन धागों से बनी झालर वाला ये लटकन सूट और ब्लाउज दोनों के पल्लू/बैक में बहुत सुंदर लगता है। खासकर प्लेन कॉटन या लिनेन आउटफिट को इंस्टेंट डिजाइनर टच देता है।

और पढ़ें- पंजाबी सूट के सेव कर लें 7 डिजाइन, कुड़ी लगेंगी पटाखा!

सीप फैंसी लटकन डिजाइंस

सीप और छोटे बीड्स से बना ये लटकन बोहो और ट्रेडिशनल दोनों वाइब देता है। इसे जयपुरी या बंधेज सूट के साथ लगाएं तो पूरा लुक बिल्कुल फेस्टिव हो जाता है।

गोल्डन जरी बॉल लटकन

यह एक क्लासिक लटकन डिजाइन है जिसमें गोल्डन धागों से बनी छोटी गोल बॉल टसल होती है। सिल्क, बनारसी या गोटा-पट्टी वाले सूट/ब्लाउज में यह बेहद रिच दिखता है।

और पढ़ें- घर की खूबसूरती बिगाड़ रहे सीलन के धब्बे? छिपाने के लिए 5 होम डेकोर हैक्स

लेटेस्ट पर्ल चेन लटकन डिजाइंस

पर्ल बीड्स को एक सीधी चेन में जोड़कर बनाया गया यह लटकन हल्का भी होता है और राजसी भी दिखता है। इसे बैकलेस ब्लाउज में लगाने पर बैक डिजाइन एकदम एलिगेंट दिखाई देती है।

कटवर्क फैब्रिक लटकन

यह लटकन फैब्रिक से ही कट करके बनाया जाता है और फ्लावर या पत्ती का शेप दिया जाता है। सिंपल सूट को इंडो–वेस्टर्न फील देने के लिए यह सबसे अफोर्डेबल और ट्रेंडी ऑप्शन है।

और पढ़ें- हरतालिका तीज पर हाथों को सजाएं, मेहंदी डिजाइंस देख सैया होंगे घायल

डोरी एंड टैसल्स कॉम्बो लटकन

प्लेन डोरी के एंड पर कलरफुल टसल लगाकर इसे पोटली की तरह टाई किया जाता है। ब्राइट कलर के साथ कॉन्ट्रास्ट बनाएं तो पूरा आउटफिट एकदम फ्रेश लगेगा।

बीडेड झूमर लटकन

छोटे–छोटे मल्टीकलर बीड्स को रोप की तरह लटकाया जाता है, जिससे झूमर जैसा इफेक्ट बनता है। यह डिजाइन यंग गर्ल्स में बहुत पॉपुलर है और कॉलेज सूट में भी बहुत अच्छा लगता है।