
फैशन में भले ही ऑर्गेंजा, सिल्क और चिकनकारी जैसे रिच फैब्रिक की धूम हो, लेकिन इस सीजन कॉटन सूट ने बिल्कुल रॉयल कमबैक किया है। बाजार से लेकर सोशल मीडिया तक, कॉटन सूट को अब सिर्फ सिंपल नहीं बल्कि स्टाइलिश और सेलेब्रिटी-प्रूफ आउटफिट के तौर पर देखा जा रहा है। आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी और सारा अली खान जैसे कई सेलेब्स अपने ट्रेवल, पूजा और डे-आउट लुक में कॉटन सूट को शामिल कर चुकी हैं। क्योंकि यह हल्का होता है, स्किन को ब्रीदमिलिटी देता है और बहुत कम मेहनत में एलिगेंट लुक देता है। अगर आप भी वॉर्डरोब अपडेट करना चाहती हैं, तो यहां देखें 7 ट्रेंडी कॉटन सूट डिजाइन, जो इस सीजन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे।
बेज या पेस्टल बेस पर फाइन बुटीक प्रिंट वाला यह सूट बेहद रिच और सॉफ्ट दिखता है। सेलेब्स इस तरह के सूट को मिनिमल पर्ल ज्वेलरी और स्लिंग बैग के साथ कैरी करती हैं, जिससे एकदम सेफ और स्टाइलिश लुक बनता है।
और पढ़ें- 100Rs के लटकन डिजाइन, सस्ते में सूट-ब्लाउज को दें रिच लुक
जयपुरी ब्लॉक प्रिंट कॉटन सूट को जब गोटा या पैच बॉर्डर के साथ टीम किया जाता है, तो वो ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न लुक भी देता है। यह हल्दी, छोटी पूजा या होम फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन बन जाता है।
अंगरखा पैटर्न वाला कॉटन सूट इस वक्त सबसे ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है। बेल स्लीव्स और डोरी वाली पैटर्न के साथ यह डिजाइन फोटो में बहुत रॉयल और ग्रेसफुल लगता है। इसलिए सेलेब्स भी इसे ट्रेवल और ब्रंच दोनों जगह कैरी कर रही हैं।
और पढ़ें- घर की खूबसूरती बिगाड़ रहे सीलन के धब्बे? छिपाने के लिए 5 होम डेकोर हैक्स
अगर आप सिंपल और स्लीक लुक चाहती हैं तो कॉटन की स्ट्रेट कुर्ती को कंट्रास्ट पैंट और दुपट्टे के साथ पेयर कर सकती हैं। यह आरामदायक होने के साथ-साथ ऑफिस या कैजुअल डे आउट के लिए भी एकदम बेस्ट लगता है।
मुलायम कॉटन के शरारा सूट खासकर गर्मियों में बहुत कंफर्टेबल लगते हैं और सिल्वर ज्वेलरी के साथ एकदम फेस्टिव–रेडी लुक देते हैं। पिंक, लाइलैक और येलो जैसे लाइट टोन में ये सूट बेहद फ्रेश दिखाई देते हैं।
और पढ़ें- सॉलिड गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइंस, जो ना टूटेंगे न जल्दी घिसेंगे
कॉटन में ब्लॉक प्रिंटेड ए–लाइन अनारकली इस वक्त सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सेलेब चॉइस बन चुकी है। बड़े झुमके और जूट जूती के साथ इसे पहनेंगे तो पूरा लुक देखकर आपको खुद लगेगा कि सिंपल संग ग्लैम लगेगा।