
Home Decor Ideas For Damp Stains: बरसात के मौसम में या नमी वाली जगहों पर दीवारों पर सीलन और धब्बे होना सामान्य है। ये न सिर्फ घर की खूबसूरती बिगाड़ देते हैं, बल्कि सीलन का होना मेहमानों के आगे खराब भी फील करवाता है। कई जगहों का वातावरण या फिर घर के छत या दीवार में लगातार पानी का रिसाव सीलन को खत्म नहीं होने देता है। साथ इसे तुरंत रिपेयर करवाने में लंबा खर्चा भी हो सकता है, ऐसे में चिंता की बात नहीं। आप थोड़ी क्रिएटिविटी, इंटरनेट की मदद और कुछ स्मार्ट होम डेकोर हैक्स से सीलन के धब्बों को आसानी से छिपा सकते हैं और घर को फिर से अट्रैक्टिव और खूबसूरत बना सकते हैं।
सीलन वाले हिस्से को कवर करने के लिए वाटर-रेसिस्टेंट वॉलपेपर या डेकल्स सबसे अच्छा ऑप्शन है। यह न सिर्फ धब्बों को छिपा देगा बल्कि आपकी दीवार को एक नया मॉडर्न लुक भी देगा। आप दीवार को अच्छे से साफ कर सीलन हटा लें, फिर उसमें वॉलपेपर लगाकर सीलन के सारे धब्बे छुपा लें। वॉलपेपर वाटर-रेसिस्टेंट वाला चुनें, ताकि दोबारा सीलन आने पर दाग न दिखे और न ही वॉलपेपर खराब हो।
इसे भी पढ़ें- Best Home Decorative Plants: घर के अंदर रखें ये प्लांट, नहीं पड़ेगी महंगी शो पीस की जरूरत
बड़े आर्ट पीस, कैनवास पेंटिंग या फोटो फ्रेम लगाकर आप धब्बों को तुरंत छुपा सकते हैं। यह तरीका खासतौर पर लिविंग रूम और बेडरूम के लिए परफेक्ट है। आप इसे छोटे, बड़े सीलन के दाग में लगा सकते हैं, लेकिन अगर सीलन दीवार के लंबे-चौड़े एरिया में है, तो वॉलपेपर ही बेस्ट ऑप्शन है।
दीवार पर खूबसूरत टेपेस्ट्री, मेक्रम वर्क या फैब्रिक पैनल टांग सकते हैं। इससे दीवार को एक आर्टिस्टिक टच मिलेगा और सीलन वाले धब्बे भी छुप जाएंगे।
अगर धब्बे दीवार के निचले हिस्से में हैं तो वहां पर बुकशेल्फ, कैबिनेट या सोफा लगाकर उन्हें आसानी से छुपाया जा सकता है। यह ट्रिक बिना किसी खर्चे के आपके घर को क्लीन और ऑर्गनाइज्ड लुक देगी। फर्नीचर को सीलन वाली दीवार के करीब चिपका कर न रखें, नहीं तो फर्नीचर खराब हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- इन 6 इंटीरियर हैक्स से आपका छोटा घर लगेगा 2X बड़ा और स्टाइलिश
बड़े इनडोर प्लांट्स जैसे मनी प्लांट, स्नेक प्लांट या एरेका पाम को धब्बों के सामने रख दें। यह न केवल धब्बों को छुपाएंगे बल्कि घर की खूबसूरती और पॉजिटिव वाइब्स भी बढ़ाएंगे।