शादी के लिए एकदम परफेक्ट है ये 8 चूड़ा डिजाइंस, अगर आप भी बनने वाली हैं दुल्हनिया तो जरूर करें ट्राई
लाइफस्टाइल डेस्क: आजकल सिर्फ पंजाबी लड़कियां ही नहीं बल्कि सभी शादी के दौरान चूड़ा जरूर पहनते हैं। ऐसे में मार्केट में तरह-तरह की चूड़ा डिजाइन इन दिनों मिल रहे हैं। आप भी देखें 8 ट्रेंडी और स्टाइलिश चूड़ा डिजाइन...
एक बार फिर शादियों का सीजन शुरू हो गया है और हर दिन ढेर सारी शादियां हो रही है। ऐसे में हर दुल्हन चाहती है वह सबसे अलग और खूबसूरत दिखें। वैसे तो शादी की दौरान दुल्हन 16 श्रृंगार करती है, लेकिन सबसे ज्यादा नजर उसके हाथों पर जाती है कि उसने अपने लहंगे पर कैसा चूड़ा कैरी किया है। ऐसे में अगर आप खूबसूरत और ट्रेंडी चूड़ा पहनना चाहते हैं तो इस तरीके के चूड़े कैरी कर सकते हैं।
वैसे तो शादियों में अधिकतर लोग लाल रंग के चूड़े पहनते हैं। लेकिन इन दिनों मार्केट में पीला, गुलाबी और कई कलर्स के खूबसूरत चूड़े आते हैं, जिन्हें आप शादी के हर फंक्शन के हिसाब से बदलकर पहन सकते हैं।
अगर आप अपने जुड़े को और ज्यादा स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो आप कस्टमाइज चूड़ा भी डिजाइन करवा सकते हैं। इसमें आप अपना और हस्बैंड नाम, कोई डेट या कोई फोटो या डिजाइन बनवा सकते हैं।
इन दिनों अमेरिकन डायमंड वाले चूड़े भी काफी चलन में है। यह काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं। साथ ही डायमंड जैसा फील करवाते हैं। आप इस तरीके के हैवी अमेरिकन डायमंड कंगन वाला चूड़ा भी कैरी कर सकते हैं।
अगर आप वर्किंग है और शादी के बाद हैवी चूड़ा कैरी नहीं कर सकती हैं, तो इस तरीके का सिंपल चूड़ा भी आप शादी में पहन सकते हैं। यह बहुत ही एलिगेंट और क्लासी लुक देगा।
आजकल मार्केट में कुंदन और मोती के वर्क वाले खूबसूरत चूड़े आते हैं, जिसे बोरला डिजाइन कहा जाता है। यह बोरला डिजाइन नई नवेली दुल्हन के हाथ में बहुत ही खूबसूरत लगता है।
मेहरून कलर का चूड़ा हर ड्रेस के साथ बेहद ही खूबसूरत लगता है। इसे आप शादी के बाद भी कैरी कर सकते हैं, इसलिए आपके बैंगल कलेक्शन में मेहरून रंग का चूड़ा जरूर होना चाहिए।
आप अपनी शादी में हैवी और जड़ाऊ चूड़ा पहनना चाहते हैं, तो इस तरह की डिजाइन आप ट्राई कर सकते हैं। ये आपको बहुत ही रॉयल और राजपूताना लुक देगा।